बिलासपुर: कोरोना महामारी को हराने के लिए युवा मोर्चा सदर मंडल की टीम नगर के विभिन्न स्थानों को सैनिटाइज किया. युवा मोर्चा सदर मंडल के कार्यकर्ताओं के इस कार्य को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के छोटे पुत्र हरीश नड्डा ने भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ सैनिटाइजेशन का काम किया.
हरीश नड्डा ने बताया कि युवा मोर्चा सदर मंडल निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है, ताकि कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सके. पिछले 10 दिनों से लगातार युवा मोर्चा सदर मंडल के कार्यकर्ता सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय कार्य है.
पूरी टीम बधाई की पात्र
हरीश ने युवा मोर्चा सदर मंडल के अध्यक्ष विनोद ठाकुर की सराहना करते हुए कहा कि वे पिछले 10 दिनों से लगातार अपनी टीम के साथ स्वयं हर क्षेत्र में जाकर ये कार्य कर रहे हैं. उसके लिए वे और उनकी टीम बधाई की पात्र है. हरीश नड्डा ने युवा मोर्चा के साथियों को फेस शील्ड, मास्क और ग्लब्ज भी दिए.
'हरीश नड्डा सामाजिक कार्यों में हमेशा अपना योगदान देते हैं'
उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा सदर मंडल ने पूरे हिमाचल में सबसे पहले यह पहल की है और यहां कार्य भी बहुत ही अच्छा हो रहा है. युवा मोर्चा सदर मंडल के अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने कहा कि हरीश नड्डा सामाजिक कार्यों में हमेशा अपना योगदान देते हैं. आज भी उन्होंने हमारे साथ सैनिटाइजेशन करके हमारे साथियों का हौंसला बढ़ाया.
विनोद ने कहा कि हरीश ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से हमारी और हमारी टीम की सराहना की है, हम युवा मोर्चा सदर मंडल की तरफ से नड्डा का धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस में गुटबाजी! बाली के बैनर से वीरभद्र सिंह का चेहरा गायब, नाराज समर्थकों ने होर्डिंग फाड़े