बिलासपुर: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर परिषद बिलासपुर को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल परमार ने स्लॉटर हाउस के निरीक्षण के दौरान जारी किया है.
प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि नगर के बीचों-बीच स्थित मीट मार्केट में बना स्लॉटर हाउस काफी समय से लीक हो रहा है. लीकेज के कारण यहां पर प्रतिदिन काटे जा रहे पशुओं का सारा खून व गंदगी गोविंद सागर झील में जाकर मिलती है. लीकेज के कारण चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है. शुरूआती कार्रवाई पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अभी नोटिस जारी किया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर यह ठीक नहीं होता है तो जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
गौरतलब है कि नगर की मीट मार्किट में प्रतिदिन 5 से 8 बकरे काटे जाते हैं. यहां पर गंदगी न फैले इसके लिए नगर परिषद ने स्लॉटर हाउस बनाया है. यह स्लॉटर हाउस लीक हो रहा है, जिसके चलते यहां पर गंदगी का माहौल पसरी हुई है.
वहीं, शहर के मीट मार्केट के साथ खाई में दुकानदारों की ओर से फेंकी गई गंदगी सरेआम दिखाई देती है, जिससे यहां के साथ लगते घरों में रह रहे लोगों को बाहर निकलने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल परमार ने बताया कि जिला में दो स्लॉटर हाउस हैं. एक बिलासपुर और दूसरा घुमारवीं में है. उन्होंने बताया कि घुमारवीं का स्लॉटर हाउस भी लीक कर रहा है. इसको लेकर वहां पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद बिलासपुर को नोटिस जारी कर दिया गया है और इसे तुरंत दुरूस्त करवाने को लेकर आदेश भी जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित को वार्ड में शिफ्ट करने पर मारकंड अस्पताल में मॉकड्रिल, थोड़ी देर के लिए सहमे लोग