बिलासपुरः कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने दूसरे चरण में पुलिस विभाग के 2053 पुलिस कर्मियों को चयनित कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें रजिस्टर करने की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरु कर दी है. स्वास्थ्य विभाग दूसरे चरण में पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीन लगाएगा.
इसके बाद सफाई कर्मचारियों का आंकड़ा एकत्रित किया गया है. जिला में पुलिस के 2053, राजस्व विभाग के 213 और नगर परिषद के 113 सफाई कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है.
जल्द शुरु होगा वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. परविंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीन का दूसरा चरण जल्द शुरु होने जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआत में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ था.
पुलिस और सफाई कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन
दूसरे चरण में पुलिस सहित सफाई कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है. इन अधिकारियों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को फोन पर समय व तिथि तारीख की जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः अनुराग के ड्रीम प्रोजेक्ट की अनदेखी, हमीरपुर-ऊना रेल लाइन को बजट में 1 हजार टोकन मनी