बिलासपुर: अब देश दुनिया में कहीं भी श्रद्धालु ऑनलाइन व्यवस्था के तहत बाबा बालक नाथ जी के लाइव दर्शन कर पाएंगे. मां नैनादेवी की तर्ज पर बाबा बालकनाथ मंदिर दर्शन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास प्रशासन प्रयासरत है और आने वाले समय में ऑनलाइन व्यवस्था के तहत लाइव दर्शन करने की सुविधा मिलेगी.
इसके अलावा बाबा जी के दर्शन करने वाले हर श्रद्धालु को रजिस्टर पर अपने घर का सही पता मोबाइल नंबर सहित लिखवाना होगा. तो वहीं, बाहर से आने वालों के लिए ई-कोविड पास अनिवार्य किया है. यह खुलासा जिला उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने किया है.
इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर और मंदिर के अंदर की स्थिति का जायजा लिया ताकि श्रद्धालुओं की व्यवस्था में कोई कमी न रहे. उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर मे थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं, जिसकी उन्होंने सराहना की.
उन्होंने बताया कि इस कोरोना महामारी के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर में न तो प्रसाद और न ही चरणामृत दिया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि लंगर व्यवस्था पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर नवरात्र व रविवार के दिन बाबा जी के दरबार में भीड़ हो तो स्वास्थ्य विभाग से एक कर्मचारी की तैनाती की जाएगी.
उन्होंने मंदिर प्रशासन से कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों की सही तरीके से अनुपालना करें. उन्होंने कहा कि नैनादेवी की तर्ज पर लाइव दर्शन करवाने की व्यवस्था बहुत जल्द की जाएगी, ताकि शाहतलाई बाबा जी के दर्शन घर से भी किए जा सके. उन्होंने कहा की कोविड ई-पास व्यवस्था द्वारा बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को आने की अनुमति दी जा रही है.
शाहतलाई में बनेगा कोविड केयर सेंटर
इस मौके पर उपायुक्त बिलासपुर व उनके साथ सीएमओ डाक्टर प्रकाश ढरोच, बीएमओ अरविंद टंडन, डाक्टर प्राग, प्यारे लाल सोनी ने लुधियाना सराय में बनने वाले कोविड केयर सेंटर जो 50 बेड का होगा का भी जायजा लिया. क्योंकि हर दिन जिले में कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तैयारियां कर रखी हैं.