बिलासपुर: जिला बिलासपुर के अंतर्गत भराड़ी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को देर रात दधोल चौक पर स्थित यूको बैंक की शाखा में चोरी का असफल प्रयास किया. चोरी का ये प्रयास सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देर रात चोर यूको बैंक की शटर के ताले तोड़ कर भीतर घुस गया. सीसीटीवी फुटेज में चोर ने बैंक के लॉकर को खोलने की कोशिश की, लेकिन चोर से ताला खुल नहीं पाया. चोर ने कैश काउंटर को भी खंगाला, लेकिन उसे वहां भी कुछ नहीं मिला.
शनिवार सुबह बैंक कर्मचारी जब सफाई करने के लिए आया तो देखा कि शटर के ताले टूटे हुए थे. शाखा प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की और सुबूत जुटाए. सुबूत जुटानेके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किया गया आरोपी नाबालिग बताया जा रहै है. डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने बताया कि नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है और गहनता से पूछताछ की जा रही है.