बिलासपुर: बसों में सफर करके स्कूलों में पहुंचने वाले विद्यार्थियों के लिए हिमाचल सरकार जल्द ही स्पेशल बसें चलाने का प्लान तैयार करने जा रही है. स्कूली बच्चों में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए यह निर्णय सरकार जल्द ही लेने जा रही है. सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सूबे के सभी उपनिदेशकों के साथ वीडियो कान्प्रेंसिग के माध्यम इस संदर्भ में बातचीत की है. साथ ही सभी उपनिदेशकों से संबंधित स्कूल और बच्चो की रिपोर्ट भी मांगी है.
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों के भीतर यह सुविधा शुरू होने जा रही है. कोरोना के चलते लगभग सात महीने बाद प्रदेश के नवमीं और बारहवीं की कक्षाएं नियमित तौर पर शुरू कर दी हैं. ऐसे में सारे एहतियात बरतते हुए स्कूलों में बच्चों को प्रवेश करवाया जा रहा है और कक्षाओं के भीतर भी पूरी सावधानियां बरती जा रही है.
ऐसे में सोमवार को शिक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपनिदेशकों के साथ बातचीत करके कुछ और सुझाव भी मांगे हैं. ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेसिंग को लेकर विशेष चर्चा वीडियो कान्प्रेंसिग में हुई है. इसी के चलते बसों में सफर करके स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों के लिए यह निर्णय लिया जा रहा है ताकि बच्चे सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखकर स्पेशल बसों में सफर करें.
बता दें कि यह गया है कि जब बच्चे बसों में सफर करके स्कूल पहुंचते हैं तो हमेशा बसों में ओवरलोडिंग हो जाती है. ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग रखना मुश्किल हो सकता है. इन सभी परेशानियों को देखते हुए सरकार जल्द ही यह अहम निर्णय लेने जा रही है.
उच्च शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर राजकुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर व डायरेक्टर एजुकेशन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल खुलने के चलते कई व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई है. बसों में सफर करके स्कूल पहुंचने वाले कितने बच्चे हैं और कितने स्कूलों में पहुंचते हैं, इसका सारा डाटा मांगा गया है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला के सभी स्कूलों को पत्र लिखा जा रहा है और यह सारा डाटा जल्द से जल्द मांगा गया है.
सरकार जल्द प्लान कर रही तैयार
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सरकार स्पेशल बसें चलाने के लिए प्लान तैयार कर रही है. प्रदेश भर के स्कूलों से अभी डाटा मांगा गया है. इसके बाद रूट्स तैयार करके शिक्षा विभाग परिवहन विभाग के साथ मिलकर यह सुविधा हिमाचल प्रदेश में शुरू करने जा रहा है.