बिलासपुर: जिला के स्वारघाट चौंक पर हरियाणा नंबर की एक टूरिस्ट बस ने प्रवेश किया. बस आने के बाद मौके पर तैनात पुलिस बल हैरान रह गए. उक्त टूरिस्ट बस पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ होते हुए हिमाचल के प्रवेश द्वार स्वारघाट पहुंची थी.
स्वारघाट पुलिस ने बस को तुरंत रोका और उच्च अधिकारियों, स्थानीय प्रशासन को इसके बारे में अवगत करवाया गया. पूछताछ में पता चला कि टूरिस्ट बस में सवार सभी तीर्थ यात्री जिला बिलासपुर के घुमारवीं, झंडूता और बरठी के आसपास के गांव से हैं. सभी लोग 14 मार्च को बिहार के तीर्थ स्थल (गया) गए थे.
स्वारघाट चौक पर तैनात पुलिस टीम ने इस मामले की सूचना एसडीएम स्वारघाट को दी जिसके बाद एसडीएम स्वारघाट तुरंत मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद तीर्थ यात्रियों को बिलासपुर अस्पताल भेज दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक कर्मचारी ने टूरिस्ट बस में सवार सभी 42 तीर्थ यात्रियों से स्वास्थ्य से संबंधी जानकारी ली.
एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया गया जिसके बाद निर्णय लिया गया कि इन सभी तीर्थ यात्रियों को बिलासपुर अस्पताल में चेकअप के बाद सभी को अपने-अपने घरों में भेजा जाएगा. मेडिकल अथॉरिटी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: जानें हिमाचल में कर्फ्यू के दौरान क्या रहेगा खरीददारी का समय