बिलासपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज परिवार सहित मां नैना देवी की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे जहां से वे दिल्ली जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को मां नैना देवी में माथा टेकने के बाद चंडीगढ़ से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाना था, लेकिन उन्होंने रविवार को अपने घर में बिलासपुर वासियों से मिलने के लिए अपना यह दौरा रद्द कर लिया.
रविवार को जेपी नड्डा के निवास स्थान विजयपुर में बिलासपुर वासियों का हुजूम उमड़ा रहा. यहां पर समस्त बिलासपुर के लोग जेपी नड्डा से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे. वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, झंडूता विधायक जेआर कटवाल, सदर विधायक सुभाष ठाकुर और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने पूरा दिन यहां पर बैठकर लोगों की जन समस्याएं भी सुनी. साथ ही जेपी नड्डा ने बिलासपुर वासियों का आभार भी व्यक्त किया.
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बिलासपुर के विजयपुर में अपने निवास स्थान पर जनता को कहा कि बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी को नमस्कार करना तय कर लिया है और इस बार बीजेपी को समर्थन देने की ठान ली है. उन्होंने बंगाल के चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी को अपनी धरती हिलती हुई दिख रही है. इस कारण से इन दिनों बौखलाहट में कई प्रकार के उल-जलूल कार्य कर रही हैं.
बता दें कि जेपी नड्डा शनिवार को बिलासपुर में पहुंचे हुए थे. ऐसे में उन्होंने यहां पर जनसभा के साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी को नमस्कार करना किया तय: जेपी नड्डा