बिलासपुर: नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी के तहत बिलासपुर पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक पिकअप चालक के कब्जे से अढ़ाई किलोग्राम चरस बरामद की है.
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. यह कार्रवाई पुलिस विभाग बिलासपुर की सुरक्षा शाखा ने की है.जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा ने गंभरपुल के पास भेड़ला में नाका लगाया था. इस दौरान छड़ोल की तरफ से आ रही एक खाली पिकअप जीप को चैकिंग के लिए रोका गया और पूछताछ करने पर चालक घबरा गया. पुलिस को चालक की हरकत पर शक हुआ. इसके बाद गाड़ी में पड़े एक बैग की तलाशी ली, जिसमें से 2 किलो 506 ग्राम चरस बरामद की गई.
एसआईयू टीम ने चरस व जीप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चालक की पहचान राम लाल(43) निवासी गांव दसमेड तहसील सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है. एसआईयू की टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन को लेकर असमंजस में सरकार