मनामा : बहरीन और इजरायल ने द्विपक्षीय संबंधों, कृषि, व्यापार, नागरिक उड्डयन, दूरसंचार और वित्तीय सेवाओं जैसे कई अहम मुद्दों को कवर करने वाले कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. बहरीन समाचार एजेंसी (बीएनए) ने यह जानकारी दी है.
बीएनए ने रविवार को कहा कि बहरीन की राजधानी मनामा में इन ऐतिहासिक सौदों पर हस्ताक्षर किए गए. यह दोनों देशों के बीच राजनयिक, शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंधों की स्थापना पर एक संयुक्त संवाद है. इसके तहत दोनों देशों के नागरिकों को वीजा छूट देने का एक समझौता भी शामिल है.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समारोह में बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लातिफ अल जयानी, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन मेनुचिन, इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन शब्बत और इसके विदेश मंत्रालय के महानिदेशक अलोन उस्पीज शामिल थे.
पढ़ें - भारत ने इजराइल के साथ यूईए, बहरीन के समझौते का स्वागत किया
सौदे पर हस्ताक्षर करने से पहले अमेरिका और इजरायल के प्रतिनिधिमंडल ने मनामा पहुंचकर बहरीन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
यह कदम बहरीन और इजरायल के बीच 15 सितंबर को व्हाइट हाउस में किए गए यूएस के सामान्यीकरण सौदे के बाद सामने आया है.