शिमला: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही नेता खुले आम मर्यादाएं तोड़ रहे हैं. शिष्टाचार और मर्यादाओं को गठड़ी में बंद कर मंच से सरेआम अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सोलन जिला में बद्दी के रामशहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी.
सत्ती ने जनसभा में मंच से भाषण देते हुए राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया. सत्ती की भाषा इतनी आपत्तिजनक हैं कि उसे हम एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते न तो आपको सुना सकते हैं न उन शब्दों को लिख सकते हैं.
सत्ती ने राहुल गांधी के पीएम मोदी को बार-बार चोर बोलने पर कहा इस बात को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है और सोशल मीडिया पर उन्हें गांलियां दे रहे हैं जो बोलने लायक नहीं है. सोशल मीडिया का हावाला देते हुए उन्होंने कहा कि ' तेरे अपनी जमनात हुई है, तेरी मां की जमानत हुई है. तेरा पूरा परिवार जमानत पर है. पीएम मोदी पर न केस बना है न तो वो जमानत पर हैं, फिर राहुल गांधी जज बनकर फैसला करने वाला कौन होता है. सत्ती ने बात को घुमाते हुए कहा कि मोदी को चोर बोलने पर लोग गुस्से में हैं. ईमानदार प्रधानमंत्री को चोर बोलने वालों को लोग सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं'. यहां तक तो सब ठीक चल रहा था, लेकिन इसके बाद सत्ती की जुबान फिसली और राहुल गांधी के खिलाफ मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर दिया.
सत्ती के इस बयान पर जनसभा और मंच पर बैठे कई नेता ठहाके लगाने लगे, जबकि जनसभा में भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी.