ETV Bharat / elections

सत्ती ने भरी जनसभा में महिलाओं के सामने राहुल गांधी को दी गाली, ठहाके लगाने लगे मंच पर बैठे नेता - सोलन

सत्ती ने जनसभा में मंच से भाषण देते हुए राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया. सत्ती के इस बयान पर जनसभा और मंच पर बैठे कई नेता ठहाके लगाने लगे, जबकि जनसभा में भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी.

satpal singh satti
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 8:20 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही नेता खुले आम मर्यादाएं तोड़ रहे हैं. शिष्टाचार और मर्यादाओं को गठड़ी में बंद कर मंच से सरेआम अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सोलन जिला में बद्दी के रामशहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी.

सत्ती ने जनसभा में मंच से भाषण देते हुए राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया. सत्ती की भाषा इतनी आपत्तिजनक हैं कि उसे हम एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते न तो आपको सुना सकते हैं न उन शब्दों को लिख सकते हैं.

सत्ती ने राहुल गांधी के पीएम मोदी को बार-बार चोर बोलने पर कहा इस बात को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है और सोशल मीडिया पर उन्हें गांलियां दे रहे हैं जो बोलने लायक नहीं है. सोशल मीडिया का हावाला देते हुए उन्होंने कहा कि ' तेरे अपनी जमनात हुई है, तेरी मां की जमानत हुई है. तेरा पूरा परिवार जमानत पर है. पीएम मोदी पर न केस बना है न तो वो जमानत पर हैं, फिर राहुल गांधी जज बनकर फैसला करने वाला कौन होता है. सत्ती ने बात को घुमाते हुए कहा कि मोदी को चोर बोलने पर लोग गुस्से में हैं. ईमानदार प्रधानमंत्री को चोर बोलने वालों को लोग सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं'. यहां तक तो सब ठीक चल रहा था, लेकिन इसके बाद सत्ती की जुबान फिसली और राहुल गांधी के खिलाफ मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर दिया.

सत्ती के इस बयान पर जनसभा और मंच पर बैठे कई नेता ठहाके लगाने लगे, जबकि जनसभा में भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती

शिमला: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही नेता खुले आम मर्यादाएं तोड़ रहे हैं. शिष्टाचार और मर्यादाओं को गठड़ी में बंद कर मंच से सरेआम अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सोलन जिला में बद्दी के रामशहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी.

सत्ती ने जनसभा में मंच से भाषण देते हुए राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया. सत्ती की भाषा इतनी आपत्तिजनक हैं कि उसे हम एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते न तो आपको सुना सकते हैं न उन शब्दों को लिख सकते हैं.

सत्ती ने राहुल गांधी के पीएम मोदी को बार-बार चोर बोलने पर कहा इस बात को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है और सोशल मीडिया पर उन्हें गांलियां दे रहे हैं जो बोलने लायक नहीं है. सोशल मीडिया का हावाला देते हुए उन्होंने कहा कि ' तेरे अपनी जमनात हुई है, तेरी मां की जमानत हुई है. तेरा पूरा परिवार जमानत पर है. पीएम मोदी पर न केस बना है न तो वो जमानत पर हैं, फिर राहुल गांधी जज बनकर फैसला करने वाला कौन होता है. सत्ती ने बात को घुमाते हुए कहा कि मोदी को चोर बोलने पर लोग गुस्से में हैं. ईमानदार प्रधानमंत्री को चोर बोलने वालों को लोग सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं'. यहां तक तो सब ठीक चल रहा था, लेकिन इसके बाद सत्ती की जुबान फिसली और राहुल गांधी के खिलाफ मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर दिया.

सत्ती के इस बयान पर जनसभा और मंच पर बैठे कई नेता ठहाके लगाने लगे, जबकि जनसभा में भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती
Intro:लोकसभा चुनावों में नेता सभी मर्यादाएं तोड़ रहे है। मंचो से खुलेआम अभद्र भाषा का प्रयोग आम हो गया है। हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी राहुल गांधी को नसीहत देते देते खुद खुले मंच पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आए। शनिवार को बद्दी रामशहर में एक जन सभा के दौरान सतपाल सिंह सत्ती जन सभा को संबोधित कर रहे थे । पीएम मोदी को चोर बोलने पर सत्ती ने राहुल गांधी पर निशाना साधने कहा कि पीएम को राहुल चोर बोल रहे है जबकि तेरी माँ जमानत पर है तू जमानत पर है ओर जीजा जमानत पर है । जबकि पीएम मोदी पर न केस बना है न जमानत पर है तो राहुल कौन होता है जज बनके फैसला करने वाला। सत्ती ने कहा कि मोदी को चोर बोलने वालो के खिलाफ लोगो का गुसा देखने को मिल रहा है। मंच से ही सत्ती ने मोदी को चोर बोलने वालों को अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया। मोदी को चोर बोलने वालों को सोशल मीडिया पर भद्दी गालिया दे रहे है। इस दौरान मंच से ही वो गली भी सत्ती बोल गए। जबकि काफी तादात में महिलाएं भी वहां मौजूद थी।


Body:उन्होंने कहा कि इनके लोग ही इन्हें गालियां दे रहे है। लोगों को गुसा आता है कि देश के ईमानदार प्रधानमंत्री को चोर बोलते है । जब सत्ती मंच से भाषण दे रहे थे तो मंच पर मजूद कई नेता उस अभद्र भाषा पर ठहाके लगा रहे थे जबकि कई महिलाएं भी वहां मौजूद थी


Conclusion:
Last Updated : Apr 14, 2019, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.