ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर का AAP पर जुबानी हमला, कहा- केजरीवाल यूनिट प्रदेश में हो चुकी तबाह - केजरीवाल यूनिट प्रदेश में हो चुकी तबाह

ऊना में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना (Anurag Thakur on Aam Aadmi Party)साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केजरीवाल की यूनिट पूरी तरह से तबाह हो चुकी और अब उनको सत्ता पाने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए.वहीं, सीएम जयराम ठाकुर की हिमाचल दिवस पर की गई घोषणाओं पर विपक्ष पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा भाजपा जो कहती है उसको पूरा करती है. विपक्ष पूरी तरह से बौखला गया है.

Anurag Thakur on Aam Aadmi Party
केजरीवाल यूनिट प्रदेश में हो चुकी तबाह
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 4:17 PM IST

ऊना: पुराना बस अड्डा परिसर में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की संस्था प्रयास ने मेगा मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन कियाा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी (Anurag Thakur visits Una) मौजूद रहे.वहीं, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर शिविर का शुभारंभ (Governor Arlekar on Una tour)किया.अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में केजरीवाल की यूनिट पूरी तरह से तबाह हो (Anurag Thakur on Aam Aadmi Party)चुकी , ऐसे में उनको सत्ता पाने के सपना देखना छोड़ देना चाहिए. वहीं ,जयराम ठाकुर की बिजली -पानी सहित महिलाओं को बसों में 50 फीसदी छूट को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब भी कोई घोषणा की उसे पूरा किया. प्रदेश सरकार की योजनाओं से विपक्ष बौखला गया है.

सांसद के दायित्व को अनुराग ने बताया: इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि लोकसभा सदस्य के क्या-क्या दायित्व होते यह अनुराग सिंह ठाकुर ने देश भर के तमाम सांसदों को बताया है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की संस्था ने करीब 4 साल पहले एक प्रयास शुरू किया. 4 वर्ष की अवधि में इतना बड़ा मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता, लेकिन केंद्रीय मंत्री और उनकी टीम ने असंभव को संभव करके दिखा दिया.

वीडियो
2018 को हुई थी शुरुआत: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को प्रयास संस्था के माध्यम से तीन एंबुलेंस के साथ संसदीय क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की गई थी. हालांकि ,बीच में कोविड-19 की विकट परिस्थितियां भी झेलनी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद प्रयास संस्था के प्रयासों को विराम नहीं लगने दिया. 3 एंबुलेंस के साथ शुरू हुई स्वास्थ्य सेवाएं आज 32 एंबुलेंस के साथ न केवल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र ,बल्कि राज्य के अन्य संसदीय क्षेत्रों में भी लोगों को लाभ मिल रहा है.

इनकी भी रही मौजूदगी: शिविर के दौरान हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल, चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर चौधरी, औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार भी मौजूद रहे. इस शिविर के दौरान देश भर के नामी संस्थानों से आए करीब 30 चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों की सेहत की जांच की. इस मौके पर राज्यपाल ने कैंसर डिटेक्शन मोबाइल वैन का भी शुभारंभ किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने जहां प्रयास के प्रयासों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया.

ये भी पढ़ें :Himachal Pradesh CS Ram Subhag Singh: बिना आग नहीं है धुआं! जयराम सरकार में अफसरशाही की 'हॉट सीट' पर विवादों का साया

ऊना: पुराना बस अड्डा परिसर में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की संस्था प्रयास ने मेगा मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन कियाा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी (Anurag Thakur visits Una) मौजूद रहे.वहीं, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर शिविर का शुभारंभ (Governor Arlekar on Una tour)किया.अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में केजरीवाल की यूनिट पूरी तरह से तबाह हो (Anurag Thakur on Aam Aadmi Party)चुकी , ऐसे में उनको सत्ता पाने के सपना देखना छोड़ देना चाहिए. वहीं ,जयराम ठाकुर की बिजली -पानी सहित महिलाओं को बसों में 50 फीसदी छूट को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब भी कोई घोषणा की उसे पूरा किया. प्रदेश सरकार की योजनाओं से विपक्ष बौखला गया है.

सांसद के दायित्व को अनुराग ने बताया: इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि लोकसभा सदस्य के क्या-क्या दायित्व होते यह अनुराग सिंह ठाकुर ने देश भर के तमाम सांसदों को बताया है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की संस्था ने करीब 4 साल पहले एक प्रयास शुरू किया. 4 वर्ष की अवधि में इतना बड़ा मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता, लेकिन केंद्रीय मंत्री और उनकी टीम ने असंभव को संभव करके दिखा दिया.

वीडियो
2018 को हुई थी शुरुआत: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को प्रयास संस्था के माध्यम से तीन एंबुलेंस के साथ संसदीय क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की गई थी. हालांकि ,बीच में कोविड-19 की विकट परिस्थितियां भी झेलनी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद प्रयास संस्था के प्रयासों को विराम नहीं लगने दिया. 3 एंबुलेंस के साथ शुरू हुई स्वास्थ्य सेवाएं आज 32 एंबुलेंस के साथ न केवल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र ,बल्कि राज्य के अन्य संसदीय क्षेत्रों में भी लोगों को लाभ मिल रहा है.

इनकी भी रही मौजूदगी: शिविर के दौरान हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल, चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर चौधरी, औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार भी मौजूद रहे. इस शिविर के दौरान देश भर के नामी संस्थानों से आए करीब 30 चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों की सेहत की जांच की. इस मौके पर राज्यपाल ने कैंसर डिटेक्शन मोबाइल वैन का भी शुभारंभ किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने जहां प्रयास के प्रयासों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया.

ये भी पढ़ें :Himachal Pradesh CS Ram Subhag Singh: बिना आग नहीं है धुआं! जयराम सरकार में अफसरशाही की 'हॉट सीट' पर विवादों का साया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.