ऊना: पुराना बस अड्डा परिसर में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की संस्था प्रयास ने मेगा मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन कियाा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी (Anurag Thakur visits Una) मौजूद रहे.वहीं, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर शिविर का शुभारंभ (Governor Arlekar on Una tour)किया.अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में केजरीवाल की यूनिट पूरी तरह से तबाह हो (Anurag Thakur on Aam Aadmi Party)चुकी , ऐसे में उनको सत्ता पाने के सपना देखना छोड़ देना चाहिए. वहीं ,जयराम ठाकुर की बिजली -पानी सहित महिलाओं को बसों में 50 फीसदी छूट को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब भी कोई घोषणा की उसे पूरा किया. प्रदेश सरकार की योजनाओं से विपक्ष बौखला गया है.
सांसद के दायित्व को अनुराग ने बताया: इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि लोकसभा सदस्य के क्या-क्या दायित्व होते यह अनुराग सिंह ठाकुर ने देश भर के तमाम सांसदों को बताया है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की संस्था ने करीब 4 साल पहले एक प्रयास शुरू किया. 4 वर्ष की अवधि में इतना बड़ा मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता, लेकिन केंद्रीय मंत्री और उनकी टीम ने असंभव को संभव करके दिखा दिया.
इनकी भी रही मौजूदगी: शिविर के दौरान हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल, चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर चौधरी, औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार भी मौजूद रहे. इस शिविर के दौरान देश भर के नामी संस्थानों से आए करीब 30 चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों की सेहत की जांच की. इस मौके पर राज्यपाल ने कैंसर डिटेक्शन मोबाइल वैन का भी शुभारंभ किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने जहां प्रयास के प्रयासों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें :Himachal Pradesh CS Ram Subhag Singh: बिना आग नहीं है धुआं! जयराम सरकार में अफसरशाही की 'हॉट सीट' पर विवादों का साया