ETV Bharat / city

सोलन में ससुर दामाद एक बार फिर होंगे आमने सामने, अर्की में गोविंद शर्मा तो नालागढ़ में लखविंदर पर खेला भाजपा ने दांव

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान के लिए अब करीब 24 दिन शेष है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सोलन सदर सीट से एक बार फिर ससुर-दामाद चुनावी मुकाबले में हैं. तो वहीं, भाजपा ने हॉट सीट अर्की और नालागढ़ में चौंकाने वाले निर्णय लिए हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Solan BJP Candidate list) (Solan Congress Candidate list) पढ़ें पूरी खबर...

Solan BJP and congress Candidate list
जिला सोलन के प्रत्याशी.
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 2:19 PM IST

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान के लिए अब करीब 25 दिन शेष है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सोलन सदर सीट से एक बार फिर ससुर-दामाद चुनावी मुकाबले में हैं. तो वहीं, भाजपा ने हॉट सीट अर्की और नालागढ़ में चौंकाने वाले निर्णय लिए हैं. भाजपा ने अर्की विधानसभा क्षेत्र पर 2007 और 2012 में चुनाव लड़ चुके पूर्व विधायक गोविंद शर्मा पर एक बार फिर दाव खेला है. (Himachal Assembly Election 2022) (Himachal BJP Candidate list) (Himachal Congress Candidate list)

वहीं, भाजपा के लिए सिरदर्द बनी एक और हॉट सीट नालागढ़ में भाजपा ने अपने कर्मठ नेता केएल ठाकुर को दरकिनार कर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए लखविंदर राणा पर दांव खेला है. ऐसे में अब इस सीट पर बगावत का सुर भाजपा को देखने के लिए मिल सकते हैं.

nalagarh BJP Candidate
नालागढ़ से भाजपा उम्मीदवार लखविंदर राणा.

वहीं, कसौली विधानसभा सीट पर 2012, 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विनोद सुल्तानपुरी पर एक बार फिर कांग्रेस ने विश्वास जताया है. वहीं, दूसरी तरफ सुबह के स्वास्थ्य मंत्री और तीन बार के कसौली से विधायक डॉ. राजीव सैजल भाजपा के उम्मीदवार कसौली विधानसभा सीट पर होंगे. (Solan BJP Candidate list) (Solan Congress Candidate list)

Kasauli BJP and congress Candidate list
कसौली से भाजपा उम्मीदवार राजीव सैजल और कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी.

सोलन सदर सीट पर जहां पर पहले से ही कांग्रेस में बगावत के सुर देखने को मिल रहे थे, वहां पर एक बार फिर ससुर और दामाद आमने-सामने होंगे. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 की तरह इस बार भी कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल होंगे. तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के उम्मीदवार डॉ. राजेश कश्यप रहने वाले है.

Solan BJP and congress Candidate list
सोलन सदर से कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल और भाजपा उम्मीदवार राजेश कश्यप.

वहीं, औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की दून विधानसभा सीट पर एक बार फिर कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक राम कुमार तो भाजपा की ओर से मौजूदा विधायक परमजीत सिंह पम्मी उम्मीदवार रहेंगे. (Kasauli assembly constituency) (Arki assembly constituency)

Doon BJP and congress Candidate list
दून से भाजपा उम्मीदवार परमजीत सिंह पम्मी और कांग्रेस उम्मीदवार राम कुमार.

वहीं, अर्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस जहां मौजूदा विधायक संजय अवस्थी को मैदान में उतारेंगी तो वहीं, पूर्व विधायक और 2012 और 2017 में भाजपा के प्रत्याशी रहे गोविंद राम शर्मा इस बार भाजपा के उम्मीदवार रहेंगे. कुल मिलाकर अगर आंकलन किया जाए तो सोलन जिले की पांच सीटों पर कांटो भरी टक्कर कांग्रेस भाजपा को मिलने वाली है. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार इस बार समीकरण बिगाड़ने के लिए तैयार है. निर्दलीय उम्मीदवार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उमीदवार भी इस बार चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. (Kasauli BJP and congress Candidate list)

Arki BJP and congress Candidate list
अर्की से भाजपा उम्मीदवार गोविंद राम शर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार संजय अवस्थी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में विधायक कमलेश कुमारी का टिकट कटा, धूमल की जगह अब पूर्व सैनिक को सुजानपुर से टिकट

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान के लिए अब करीब 25 दिन शेष है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सोलन सदर सीट से एक बार फिर ससुर-दामाद चुनावी मुकाबले में हैं. तो वहीं, भाजपा ने हॉट सीट अर्की और नालागढ़ में चौंकाने वाले निर्णय लिए हैं. भाजपा ने अर्की विधानसभा क्षेत्र पर 2007 और 2012 में चुनाव लड़ चुके पूर्व विधायक गोविंद शर्मा पर एक बार फिर दाव खेला है. (Himachal Assembly Election 2022) (Himachal BJP Candidate list) (Himachal Congress Candidate list)

वहीं, भाजपा के लिए सिरदर्द बनी एक और हॉट सीट नालागढ़ में भाजपा ने अपने कर्मठ नेता केएल ठाकुर को दरकिनार कर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए लखविंदर राणा पर दांव खेला है. ऐसे में अब इस सीट पर बगावत का सुर भाजपा को देखने के लिए मिल सकते हैं.

nalagarh BJP Candidate
नालागढ़ से भाजपा उम्मीदवार लखविंदर राणा.

वहीं, कसौली विधानसभा सीट पर 2012, 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विनोद सुल्तानपुरी पर एक बार फिर कांग्रेस ने विश्वास जताया है. वहीं, दूसरी तरफ सुबह के स्वास्थ्य मंत्री और तीन बार के कसौली से विधायक डॉ. राजीव सैजल भाजपा के उम्मीदवार कसौली विधानसभा सीट पर होंगे. (Solan BJP Candidate list) (Solan Congress Candidate list)

Kasauli BJP and congress Candidate list
कसौली से भाजपा उम्मीदवार राजीव सैजल और कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी.

सोलन सदर सीट पर जहां पर पहले से ही कांग्रेस में बगावत के सुर देखने को मिल रहे थे, वहां पर एक बार फिर ससुर और दामाद आमने-सामने होंगे. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 की तरह इस बार भी कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल होंगे. तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के उम्मीदवार डॉ. राजेश कश्यप रहने वाले है.

Solan BJP and congress Candidate list
सोलन सदर से कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल और भाजपा उम्मीदवार राजेश कश्यप.

वहीं, औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की दून विधानसभा सीट पर एक बार फिर कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक राम कुमार तो भाजपा की ओर से मौजूदा विधायक परमजीत सिंह पम्मी उम्मीदवार रहेंगे. (Kasauli assembly constituency) (Arki assembly constituency)

Doon BJP and congress Candidate list
दून से भाजपा उम्मीदवार परमजीत सिंह पम्मी और कांग्रेस उम्मीदवार राम कुमार.

वहीं, अर्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस जहां मौजूदा विधायक संजय अवस्थी को मैदान में उतारेंगी तो वहीं, पूर्व विधायक और 2012 और 2017 में भाजपा के प्रत्याशी रहे गोविंद राम शर्मा इस बार भाजपा के उम्मीदवार रहेंगे. कुल मिलाकर अगर आंकलन किया जाए तो सोलन जिले की पांच सीटों पर कांटो भरी टक्कर कांग्रेस भाजपा को मिलने वाली है. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार इस बार समीकरण बिगाड़ने के लिए तैयार है. निर्दलीय उम्मीदवार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उमीदवार भी इस बार चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. (Kasauli BJP and congress Candidate list)

Arki BJP and congress Candidate list
अर्की से भाजपा उम्मीदवार गोविंद राम शर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार संजय अवस्थी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में विधायक कमलेश कुमारी का टिकट कटा, धूमल की जगह अब पूर्व सैनिक को सुजानपुर से टिकट
Last Updated : Oct 19, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.