ETV Bharat / city

सोलन में प्राइमरी स्कूल बना शराब माफिया को अड्डा! पुलिस ने बरामद की देसी शराब की खेप

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 6:33 PM IST

नालागढ़ के दभोटा चौकी के तहत पड़ने वाले गांव सल्लेवाल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक सरकारी स्कूल में छिपाई गई अवैध शराब की खेप बरामद की है. एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जा रही है.

Police recovered illegal liquor
Police recovered illegal liquor

नालागढ़ः जिला सोलन के उपमंडल नालगढ़ के दभोटा चौकी के तहत पड़ने वाले गांव सल्लेवाल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक सरकारी स्कूल में छिपाई गई अवैध देसी शराब की खेप बरामद की है. वहीं, पुलिस टीम को पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर मामला दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर गांव सल्लेवाल के प्राइमरी स्कूल की रात के समय में तलाशी ली तो इस दौरान स्कूल की छत पर बने छज्जे से अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी. वहीं, आसपास के लोगों के बयानों पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिस पर पुलिस द्वारा एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

वीडियो.

उधर, मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस और एक्साइज विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई. इस बार पुलिस ने शराब की खेप बरामद की है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से नशे के काले कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है.

एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि इस मामले में अवैध रूप से रखी शराब भी बरामद की गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि नालागढ़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नहीं, एक्सीडेंटल नेता बने हैं मुकेश अग्निहोत्री: जवाहर ठाकुर

नालागढ़ः जिला सोलन के उपमंडल नालगढ़ के दभोटा चौकी के तहत पड़ने वाले गांव सल्लेवाल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक सरकारी स्कूल में छिपाई गई अवैध देसी शराब की खेप बरामद की है. वहीं, पुलिस टीम को पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर मामला दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर गांव सल्लेवाल के प्राइमरी स्कूल की रात के समय में तलाशी ली तो इस दौरान स्कूल की छत पर बने छज्जे से अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी. वहीं, आसपास के लोगों के बयानों पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिस पर पुलिस द्वारा एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

वीडियो.

उधर, मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस और एक्साइज विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई. इस बार पुलिस ने शराब की खेप बरामद की है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से नशे के काले कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है.

एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि इस मामले में अवैध रूप से रखी शराब भी बरामद की गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि नालागढ़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नहीं, एक्सीडेंटल नेता बने हैं मुकेश अग्निहोत्री: जवाहर ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.