सोलन: मानसून की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में तबाही का मंजर भी दिखना शुरू हो गया है. प्रसिद्ध पर्यटन नगरी चायल को जाने वाले रास्ते में साधुपुल के नजदीक शुक्रवार की रात से ही हो रही भारी बारिश के चलते सड़क में मलबा आ गया है जिससे करीब छह घंटों से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.
जिले में शुक्रवार की देर रात से हो रही तेज बारिश के कारण पहाड़ों का मलबा आसपास के घरों व होटलों में भी घुस गया है. जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि नाले में फेंकी गई मिट्टी बारिश के दौरान सड़कों और घरों में घुस गई है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते इसी जगह भारी मात्रा मलबा सड़कों पर आ गया था. साथ ही साथ लोगों के घरों और दुकानों में भी घुस गया था. उस समय भी स्थानीय लोगों ने प्रशाशन ने नाले में फेंकी गई मिट्टी हटाने के लिए अनुरोध किया गया था. लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.