सोलन: सोमवार को कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. जानकारी के मुताबिक एक डिब्बे वाली ये मालगाड़ी पानी और मजदूरों को ढोने के काम करती है. सोमवार को सलोगड़ा कंडाघाट के बीच रेलवे ट्रैक एक बछड़े के आने पर ड्राइवर ने ब्रेक मारी, जिससे मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. वहीं, इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से बछड़े की भी मौत हो गई.
मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कालका शिमला रेलवने ट्रैक जाम हो गया. इस वजह से हिमालयन क्वीन ट्रेन को कंडाघाट स्टेशन पर ही रोक दिया गया था. ये मालगाड़ी पानी और लेबर को ढोने के लिए उपयोग में लाई जाती है. इसकी कोई समय सारणी नहीं होती. इसे ट्रेनों के बीच में बचने वाले समय में इसे चलाया जाता है.
बता दें कि ताजा जानकारी के अनुसार कालका शिमला रेलवे ट्रैक को 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे कर्मचारियों द्वारा बहाल कर दिया गया है. वहीं, रेलवे प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मालगाड़ी के स्पेयर पार्ट्स कालका से मंगवाए गए थे, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की मदद से जेक लगाकर मालगाड़ी को ट्रैक पर लाया गया.
ये भी पढ़ें: आधी रात को गिरा मकान: मलबे में दबने से मां और बेटे की मौत, पिता घायल