सोलन: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार ने सोलन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान शांता कुमार ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
शांता कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत तो मिली लेकिन विपक्ष के मजबूत नहीं होने के कारण लोकतंत्र कमजोर रह गया. कांग्रेस के पास इस बार बहुत बड़ा मौका था परिवार से बाहर किसी और को अध्यक्ष बनाने का. लेकिन कांग्रेस ने इतना बड़ा मौका गंवा दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास डॉ.करण सिंह और प्रणब मुखर्जी जैसे दिग्गज हैं. जो देश में मजबूत विपक्ष को खड़ा कर सकते थे. अगर कांग्रेस नेहरू परिवार से बाहर निकल कर राजनीति में आती तो आज 18 प्रदेशों में उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ता. कांग्रेस में कई ऐसे दिग्गज नेता हैं जो कि देश को एक मजबूत विपक्ष दिला सकते हैं.