सोलन: जिला के सन्नी साइड स्थित पार्क में खेलते समय साढे तीन साल के बच्चे के सिर पर ग्रिल गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सन्नी साइड के पार्क में बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक एक बच्चे ने पार्क में रखी ग्रिल के सहारे झूलना शुरू कर दिया. जिससे ग्रिल का संतुलन बिगड़ा और बच्चे के ऊपर ग्रिल गिर गयी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बच्चे की जान नगर परिषद की लापरवाही की वजह से गयी है. उन्होंने कहा की पहले भी एक बच्चे के ऊपर ग्रिल गिर चुकी है. जिससे उसकी टांग फैक्चर हो गयी थी, घटना की शिकायत नगर परिषद को दी गई थी, लेकिन नगर परिषद की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता फर्नीचर की दूकान में काम करते हैं और वो उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर के निवासी हैं. घायल बच्चे को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई.