ETV Bharat / city

पार्क में ग्रिल गिरने से साढ़े तीन साल के बच्चे की मौत, लोगों ने नगर परिषद पर लगाए लापरवाही के आरोप - सोलन

जिला के सन्‍नी साइड स्थित पार्क में खेलते समय साढे तीन साल के बच्चे के सिर पर ग्रिल गिरने से मौत हो गई है. सन्नी साइड के पार्क में बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक एक बच्चे ने पार्क में रखी ग्रिल के सहारे झूलना शुरू कर दिया. जिससे ग्रिल का संतुलन बिगड़ा और बच्चे के ऊपर ग्रिल गिर गयी.

सन्‍नी साइड पार्क
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 8:52 PM IST

सोलन: जिला के सन्‍नी साइड स्थित पार्क में खेलते समय साढे तीन साल के बच्चे के सिर पर ग्रिल गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सन्नी साइड के पार्क में बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक एक बच्चे ने पार्क में रखी ग्रिल के सहारे झूलना शुरू कर दिया. जिससे ग्रिल का संतुलन बिगड़ा और बच्चे के ऊपर ग्रिल गिर गयी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बच्चे की जान नगर परिषद की लापरवाही की वजह से गयी है. उन्होंने कहा की पहले भी एक बच्चे के ऊपर ग्रिल गिर चुकी है. जिससे उसकी टांग फैक्चर हो गयी थी, घटना की शिकायत नगर परिषद को दी गई थी, लेकिन नगर परिषद की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

वीडियो

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्‍चे के पिता फर्नीचर की दूकान में काम करते हैं और वो उत्‍तर प्रदेश के संतकबीर नगर के निवासी हैं. घायल बच्चे को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई.

सोलन: जिला के सन्‍नी साइड स्थित पार्क में खेलते समय साढे तीन साल के बच्चे के सिर पर ग्रिल गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सन्नी साइड के पार्क में बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक एक बच्चे ने पार्क में रखी ग्रिल के सहारे झूलना शुरू कर दिया. जिससे ग्रिल का संतुलन बिगड़ा और बच्चे के ऊपर ग्रिल गिर गयी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बच्चे की जान नगर परिषद की लापरवाही की वजह से गयी है. उन्होंने कहा की पहले भी एक बच्चे के ऊपर ग्रिल गिर चुकी है. जिससे उसकी टांग फैक्चर हो गयी थी, घटना की शिकायत नगर परिषद को दी गई थी, लेकिन नगर परिषद की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

वीडियो

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्‍चे के पिता फर्नीचर की दूकान में काम करते हैं और वो उत्‍तर प्रदेश के संतकबीर नगर के निवासी हैं. घायल बच्चे को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई.

Intro:सोलन नगरपरिषद की लापरवाही की वजह से गई एक मासूम की जान,खेलते खेलते ग्रिल गिरने से हुई मौत

:-सोलन के सन्नी साईड पार्क में रेलिंग गिरने से एक बच्चे की मौत साढ़े तीन वर्ष का था बच्चा ,
:-पहले भी इसी पार्क में ग्रिल गिरने से एक बच्चे की टूट चुकी है टांग


सोलन के सन्‍नी साइड स्थित पार्क में साढे तीन साल के बच्चे की खेलते समय ग्रिल सिर पर गिरने से मौत हो गई है। बच्‍चा अन्‍य बच्‍चों के साथ यहां पार्क में खेल रहा था कि अचानक ग्रिल ऊपर से गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

Body:प्रत्यक्षदर्शि के अनुसार सन्नी साइड में बने एक पार्क में बच्चे खेल रहे थे,अचानक से एक बच्चे ने पार्क मे रखी ग्रिल के सहारे झूलना शुरू कर दिया,ग्रिल का संतुलन बिगड़ने के कारण वो उस बच्चे के ऊपर गिर गयी, और वो घायल हो गया, जैसे ही उसे अस्पताल ले जाने लगे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उस बच्चे की मौत हो गयीं।
वही स्थानीय लोगों ने बताया कि आज अगर इस बच्चे की जान गयी है तो वो सिर्फ नगर परिषद की लापरवाही की वजह से गयी है,उन्होंने कहा की पहले भी इस तरह से एक बच्चे पर ग्रिल गिर चुकी है जिस कारण उसकी टांग फेक्चर हो गयी थी, उस समय भी लोगों ने इसकी कम्प्लेंट नगर परिषद के कर्मचारियों को दी थी लेकिन उनके कान पर जूं तक नही रेंगी।

Conclusion:वहीं पुलिस ने बताया कि बच्‍चे के पिता फर्नीचर की दूकान में काम करते हैं और वह उत्‍तर प्रदेश के स्‍थाई निवासी हैं। संतकवि नगर, गांव साहूतार बखीरा थाना के स्‍थाई निवासी हैं। पुलिस थाना सोलन में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है।

Byte:-स्थानीय लोग

Shot:-स्पॉट,पार्क
IMG:-स्पॉट पार्क
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.