ETV Bharat / city

चुनाव में अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: विक्रमादित्य सिंह - शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर कार्रवाई की करने की संगठन से मांग की है.

vikramaditya-singh-accused-bjp-for-targeting-congress-supporting-candidate
विधायक विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 6:24 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. वहीं, रामपुर में भी चुनाव प्रक्रिया चल रही है. कांग्रेस और बीजेपी में कई तरह के आरोप एक दूसरे पर लगाए जा रहे हैं.

दराअसल शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर कार्रवाई की करने की संगठन से मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

ये बात विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने भाजपा आरोप लगाया गया कि जीते हुए कांग्रेस समर्थित प्रतिनिधियों को भाजपा अपने पक्ष में करने का दवाब डाल रही है.

पार्टी में अनुशासन बना रहे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं पर संगठन कार्रवाई करेगा, ताकि पार्टी में अनुशासन और ईमानदारी बनी रहे.

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में जिला परिषद स्तर तक कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी खड़े किए गए थे. उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े प्रत्याशियों की हार होती है तो, उसमें कोई अन्य कारण नहीं, बल्कि पार्टी से जुड़े लोगों का ही अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ना होगा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर डाल रही दबाव

विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पंचायती राज संस्थाओं में जो लोग चुनकर आ रहे हैं. उन पर भाजपा की ओर से विभिन्न प्रकार के दबाव बनाये जा रहे है. कर्मचारी परिवार से जुड़े लोगों को तबादले और कई लोगों को अवैध कब्जों को लेकर भाजपा के पक्ष में आने का दबाव बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: वन मंत्री राकेश पठानिया ने परिवार सहित डाला वोट, लोगों से की ये अपील

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. वहीं, रामपुर में भी चुनाव प्रक्रिया चल रही है. कांग्रेस और बीजेपी में कई तरह के आरोप एक दूसरे पर लगाए जा रहे हैं.

दराअसल शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर कार्रवाई की करने की संगठन से मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

ये बात विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने भाजपा आरोप लगाया गया कि जीते हुए कांग्रेस समर्थित प्रतिनिधियों को भाजपा अपने पक्ष में करने का दवाब डाल रही है.

पार्टी में अनुशासन बना रहे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं पर संगठन कार्रवाई करेगा, ताकि पार्टी में अनुशासन और ईमानदारी बनी रहे.

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में जिला परिषद स्तर तक कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी खड़े किए गए थे. उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े प्रत्याशियों की हार होती है तो, उसमें कोई अन्य कारण नहीं, बल्कि पार्टी से जुड़े लोगों का ही अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ना होगा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर डाल रही दबाव

विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पंचायती राज संस्थाओं में जो लोग चुनकर आ रहे हैं. उन पर भाजपा की ओर से विभिन्न प्रकार के दबाव बनाये जा रहे है. कर्मचारी परिवार से जुड़े लोगों को तबादले और कई लोगों को अवैध कब्जों को लेकर भाजपा के पक्ष में आने का दबाव बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: वन मंत्री राकेश पठानिया ने परिवार सहित डाला वोट, लोगों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.