शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले यूआईआईटी के छात्र की अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आईजीएमसी मारचरी में रख दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक यूआईआईटी (बीटेक ) थर्ड सेमेस्टर का छात्र था. मृतक का शव सांगटी समर हिल के कमरे में मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आईजीएमसी ले गई. आईजीएमसी में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित किया. मृतक की पहचान सुधीर नेगी के रूप में हुई है.
एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है.