ETV Bharat / city

संजय दत्त ने कांग्रेस मीडिया सेल के साथ की बैठक, जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के दिए निर्देश

हिमाचल कांग्रेस सह-प्रभारी संजय दत्त ने मीडिया सेल के साथ बैठक की. प्रदेश सह-प्रभारी संजय दत्त का कहना है कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी लोगों के प्रति और भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि जासूसी कांड के खुलासे के बाद साफ हो गया है कि मोदी सरकार देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार करने में लगी हुई है.

संजय दत्त ने कांग्रेस मीडिया सेल के साथ की बैठक
संजय दत्त ने कांग्रेस मीडिया सेल के साथ की बैठक
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 7:35 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस उपचुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. पिछले दो दिनों से कांग्रेस कार्याल राजीव भवन में प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त पदाधिकरियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को संजय दत्त ने मीडिया सेल के साथ बैठक की. लोगों की समस्याओं और सरकार की विफलताओं को प्रमुखता से उठाने के निर्देश दिए.

प्रदेश सह-प्रभारी संजय दत्त का कहना है कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी लोगों के प्रति और भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि जासूसी कांड के खुलासे के बाद साफ हो गया है कि मोदी सरकार देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार करने में लगी हुई है. देश की समस्याओं को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. मीडिया के अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

वीडियो

वहीं, इस मौके पर पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर भी मौजूद रहे. पीसीसी चीफ कुलदीप से राठौर ने कहा कि मीडिया समाज का महत्वपूर्ण अंग है, जो समय-समय पर हमारी कमियों व खामियों को उजागर करता है. राठौर ने कांग्रेस प्रवक्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों पर विशेष फोकस करने और उन्हें मीडिया के समक्ष प्रमुखता से रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.

राठौर ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी ऐसे मुद्दे हैं, जो प्रमुखता से उठाए जाने चाहिए. प्रदेश स्तर पर जनता से जुड़े मुद्दे लगातार उठाए जा रहे हैं. साथ में जिला और ब्लॉक स्तर पर भी ऐसे मुद्दे उठाने की आवश्यकता है. लोगों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराना विपक्ष का काम है.

कांग्रेस मीडिया सेल के चैयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने कहा की वह नई टीम के साथ मैदान में उतरे हैं. पार्टी प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को पूरी तैयारी के साथ मीडिया के समक्ष जाना चाहिए. इस समय सरकार की खामियों पर आक्रमक होने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी नेताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ, दिए ये निर्देश

शिमला: हिमाचल कांग्रेस उपचुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. पिछले दो दिनों से कांग्रेस कार्याल राजीव भवन में प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त पदाधिकरियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को संजय दत्त ने मीडिया सेल के साथ बैठक की. लोगों की समस्याओं और सरकार की विफलताओं को प्रमुखता से उठाने के निर्देश दिए.

प्रदेश सह-प्रभारी संजय दत्त का कहना है कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी लोगों के प्रति और भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि जासूसी कांड के खुलासे के बाद साफ हो गया है कि मोदी सरकार देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार करने में लगी हुई है. देश की समस्याओं को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. मीडिया के अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

वीडियो

वहीं, इस मौके पर पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर भी मौजूद रहे. पीसीसी चीफ कुलदीप से राठौर ने कहा कि मीडिया समाज का महत्वपूर्ण अंग है, जो समय-समय पर हमारी कमियों व खामियों को उजागर करता है. राठौर ने कांग्रेस प्रवक्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों पर विशेष फोकस करने और उन्हें मीडिया के समक्ष प्रमुखता से रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.

राठौर ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी ऐसे मुद्दे हैं, जो प्रमुखता से उठाए जाने चाहिए. प्रदेश स्तर पर जनता से जुड़े मुद्दे लगातार उठाए जा रहे हैं. साथ में जिला और ब्लॉक स्तर पर भी ऐसे मुद्दे उठाने की आवश्यकता है. लोगों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराना विपक्ष का काम है.

कांग्रेस मीडिया सेल के चैयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने कहा की वह नई टीम के साथ मैदान में उतरे हैं. पार्टी प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को पूरी तैयारी के साथ मीडिया के समक्ष जाना चाहिए. इस समय सरकार की खामियों पर आक्रमक होने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी नेताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ, दिए ये निर्देश

Last Updated : Aug 4, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.