शिमला: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज ईडी द्वारा तलब किया गया है (Sonia Gandhi ED Interrogation) और उनसे पूछताछ की जा रही है. जिसके विरोध में देश भर में आज कांग्रेस ईडी कार्यालयों का घेराव कर रही है. राजधानी शिमला में भी इसके विरोध में कांग्रेस ने छोटा शिमला से ईडी कार्यालय तक रैली निकाली (Congress took out rally in shimla) और ईडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य विधायक और कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहे. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कांग्रेस के नेताओं को बेवजह परेशान करने (congress on modi government) और ईडी का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए. कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बेवजह तंग किया जा रहा है और उन पर झूठे मामले बनाए जा रहे हैं. आज ईडी द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है और आज उन्हीं के समर्थन में कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि जिसने प्रधानमंत्री पद का त्याग किया, उसी महिला के खिलाफ केंद्र की सरकार द्वारा झूठे मामले बनाकर परेशान किया जा रहा है. ईडी द्वारा आज उन्हें तलब किया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है, जबकि कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना से पीड़ित थी और अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुई हैं.
उन्होंने कहा की ईडी और सीबीआई भाजपा के प्रकोष्ठ के रूप में काम कर रही है. ईदी की कार्रवाई के खिलाफ आज देश भर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है और यदि इनका उत्पीड़न बंद नहीं होता है तो आने वाले समय में कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी. वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. ईडी को आगे कर मोदी सरकार कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है और उन्हें दफ्तर बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने देश के लिए आहुति दी, कुर्बानियां दी, उन्हें ही आज तंग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा, तो दूसरी तरह विपक्ष के नेताओं को ईडी दफ्तर में बुलाकर तंग किया जा रहा है. ईडी सीबीआई भाजपा के प्रकोष्ठ बन गए हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार लक्ष्मण रेखा लांघने की कोशिश न करें, नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा.