शिमला: जिले में लगातार बढ़ रहे नशे के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस का अभियान जारी है. राजधानी शिमला में आज सुबह भी एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर (Police caught chitta in shimla) दी है. जानकारी के अनुसार आज सुबह संकट मोचन के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता हुआ मिला. पुलिस ने जब व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 5.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान अभिषेक शर्मा, पुत्र मनमोहन, गांव धर्मपुर, तहसील ठियोग के तौर पर हुई है. आज उसे कोर्ट में भी पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर आरोपी इस नशे के सामान को कहां लेकर जा रहा था. गौर रहे कि इन दिनों शिमला में बाहरी राज्य से नशे की सप्लाई काफी बढ़ गई है. ऐसे में शिमला पुलिस इनपुट के आधार पर नशे के कारोबार में संलिप्त नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाए हुए है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ पकड़ रही है.
एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla monika bhutungru) ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहक रोजाना नशा तस्करों को पकड़ रही है. उन्होंने कहा कि आज भी एक व्यक्ति को चिट्टा के साथ पकड़ा (Chitta caught in shimla) गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.