रामपुरः मंगलवार को रामपुर में पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने की. इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए पंचायत समिति सदस्यों और विभिन्न विभागाधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक में सबसे पहले पंचायत समिति की पिछली बैठक में उठाई गई समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. चर्चा के दौरान सामने आया कि पंचायत समिति की अधिकतर समस्याओं पर कोई काम नहीं हुआ हैं. जिनके निवारण को लेकर संबंधित विभाग कोई भी कार्य संतोषजनक नहीं कर पाए हैं.
समिति अध्यक्ष ने विभागों को समय रहते विकास कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए. बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने रोष जताया. उन्होंने कहा कि रिक्त पदों के कारण रामपुर क्षेत्र में विकास कार्यों को समय पर पूरा नहीं किया जा रहा है.
वहीं, समिति अध्यक्ष ने पूर्व की बैठक में उठे पेयजल स्रोतों की फेंसिंग न होने को लेकर भी चिंता जताई हैं. पंचायत समिति सदस्यों ने आईपीएच विभाग से समय रहते पेयजल स्रोतों की फैंसिंग करवाने की मांग की.
बैठक में बेसाहरा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाने पर भी चर्चा की गई. बता दें कि इस तरह की शुरूआत प्रदेश के कई जिलों में शुरू भी हो चुकी हैं. जिससे सड़कों पर होने वालों हादसों में भी कमी आएगी.
ये भी पढे़ः महंगे प्राइवेट संस्थानों को मात दे रहा ये सरकारी स्कूल, मॉडर्न तरीके से होती है यहां पढ़ाई