ETV Bharat / city

MC चुनाव में सरकार की नाकामियों का जनता ने दिया जवाब: आशीष बुटेल - पूर्व सीएम शांता कुमार

आशीष बुटेल ने भाजपा सरकार पर निगम चुनावों में धन-बल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाए हैं. आशीष बुटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित भाजपा के नेता कांग्रेस पर दुष्प्रचार करने के आरोप लगा रहे हैं, जबकि जनता बीजेपी की नीतियों से दुखी हैं. जनता ने उन्हें उसका जवाब दिया है.

palampur congress mla ashish butel reaction on nagar nigam election result
पालमपुर से कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 8:41 PM IST

शिमला: पालमपुर से कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पालमपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की शानदर जीत हुई है. जनता ने सरकार की नाकामियों का जवाब दिया है.

प्रदेश सरकार पर बोला हमला
आशीष बुटेल ने भाजपा सरकार पर निगम चुनावों में धन-बल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाए हैं. आशीष बुटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित भाजपा के नेता कांग्रेस पर दुष्प्रचार करने के आरोप लगा रहे हैं, जबकि जनता बीजेपी की नीतियों से दुखी है. जनता ने उन्हें उसका जवाब दिया है. कांग्रेस ने दुष्प्रचार नहीं बल्कि जनता के पास विकास के मुद्दों को लेकर गई थी और उन्हें पूरा किया जाएगा.
वीडियो

उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर भी आशीष बुटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने निगम चुनावों में जीत दर्ज की है. पालमपुर में 15 में से 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है और उसकी खुशी भी मना रहे हैं. बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और आने वाले उपचुनाव में भी कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी.

उन्होंने पालमपुर की जनता का आभार जताया और कहा कि इस जीत के साथ ही कांग्रेस पर बड़ी जिम्मेदारी भी आई है. पार्टी इसका निर्वहन करेगी, इसके लिए जल्द ही पार्षदों के साथ बैठक कर उनकी प्राथमिकताओं पर मंथन किया जाएगा. फिर इन समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. कांग्रेस का उद्देश्य पालमपुर शहर में बिजली-पानी, कूड़ा निष्पादन की समस्या को हल करना है. यदि कोई ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम क्षेत्र से बाहर निकलना चाहेगा तो कांग्रेस सरकार आने पर जनगणना के बाद उन्हें बाहर किया जाएगा.

प्रदेश सरकार को दी नसीहत

वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की बात सुनने की नसीहत भी दी है. वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार को पब्लिक मीटिंग न करने को कहा है और उनके इस बयान से सहमत हैं. विपक्ष लगातार सरकार को सुझाव दे रहा है लेकिन सरकार विपक्ष के सुझावों को नहीं मान रही है. कम से कम शांता कुमार जो कि वरिष्ठ नेता हैं और हिमाचल के दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं. सरकार को उनकी सलाह माननी चाहिए और कोविड-19 की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: नए प्रतिबंधों के बाद हिमाचल में चौपट हुआ पर्यटन कारोबार

शिमला: पालमपुर से कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पालमपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की शानदर जीत हुई है. जनता ने सरकार की नाकामियों का जवाब दिया है.

प्रदेश सरकार पर बोला हमला
आशीष बुटेल ने भाजपा सरकार पर निगम चुनावों में धन-बल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाए हैं. आशीष बुटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित भाजपा के नेता कांग्रेस पर दुष्प्रचार करने के आरोप लगा रहे हैं, जबकि जनता बीजेपी की नीतियों से दुखी है. जनता ने उन्हें उसका जवाब दिया है. कांग्रेस ने दुष्प्रचार नहीं बल्कि जनता के पास विकास के मुद्दों को लेकर गई थी और उन्हें पूरा किया जाएगा.
वीडियो

उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर भी आशीष बुटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने निगम चुनावों में जीत दर्ज की है. पालमपुर में 15 में से 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है और उसकी खुशी भी मना रहे हैं. बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और आने वाले उपचुनाव में भी कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी.

उन्होंने पालमपुर की जनता का आभार जताया और कहा कि इस जीत के साथ ही कांग्रेस पर बड़ी जिम्मेदारी भी आई है. पार्टी इसका निर्वहन करेगी, इसके लिए जल्द ही पार्षदों के साथ बैठक कर उनकी प्राथमिकताओं पर मंथन किया जाएगा. फिर इन समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. कांग्रेस का उद्देश्य पालमपुर शहर में बिजली-पानी, कूड़ा निष्पादन की समस्या को हल करना है. यदि कोई ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम क्षेत्र से बाहर निकलना चाहेगा तो कांग्रेस सरकार आने पर जनगणना के बाद उन्हें बाहर किया जाएगा.

प्रदेश सरकार को दी नसीहत

वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की बात सुनने की नसीहत भी दी है. वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार को पब्लिक मीटिंग न करने को कहा है और उनके इस बयान से सहमत हैं. विपक्ष लगातार सरकार को सुझाव दे रहा है लेकिन सरकार विपक्ष के सुझावों को नहीं मान रही है. कम से कम शांता कुमार जो कि वरिष्ठ नेता हैं और हिमाचल के दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं. सरकार को उनकी सलाह माननी चाहिए और कोविड-19 की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: नए प्रतिबंधों के बाद हिमाचल में चौपट हुआ पर्यटन कारोबार

Last Updated : Apr 18, 2021, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.