शिमला: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के निधन पर हिमाचल में शोक की लहर है. प्रदेश कांग्रेस ने 5 नवंबर तक अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया और स्व. जीएस बाली को श्रद्धांजलि दी गई. पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर सहित कांग्रेस नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जीएस बाली के निधन से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है. वह एक बड़े जनाधार वाले नेता थे और कई बार मंत्री रहने के साथ ही पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे और पार्टी को मजबूत किया. राठौर ने कहा कि जीएस बाली के जाने से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी काफी नुकसान हुआ है.
राठौर ने कहा कि जीएस बाली के साथ उन्होंने काफी लंबे समय तक काम किया है और उनके साथ बहुत अच्छे संबंध थे. उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता. पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रम पांच नवंबर तक स्थगित कर दिए हैं. एक नवंबर से प्रदेश में पार्टी सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही थी लेकिन अब ये अभियान पांच नवंबर से शुरू किया जाएगा. इसके अलावा रविवार को कांगड़ा में उनका अंतिम संस्कार होगा, जहां वे खुद मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें : रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चार बूथों पर जनता ने किया मतदान का बहिष्कार, ये है वजह