जयराम कैबिनेट की अहम बैठक
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (jairam cabinet meeting) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. जयराम कैबिनेट (jairam cabinet meeting) की बैठक में प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा होगी.
हिमाचल में आज मौसम रहेगा साफ
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ (himachal weather update ) रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने की स्थिति में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.
मकर संक्रांति और पोंगल पर्व आज
देशभर में मनाया जा रहा (Makar Sankranti 2022) मकर संक्रांति पर्व. आज से बुध ग्रह 4 फरवरी तक मकर राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे. वहीं, सूर्य राशि बदलकर धनु से मकर में प्रवेश करेंगे. साल 1993 के बाद सूर्य और शनि का अद्भुत मिलन भी आज के दिन हो रहा है. आज से खरमास भी समाप्त होंगे और शुभ मंगल कार्य शुरू हो जाएंगे. वहीं, दक्षिण भारत में ये पर्व पोंगल के रूप में मनाया जाएगा.
विश्वभर में सूर्य नमस्कार
मकर संक्रांति की सुबह आज विश्वभर में (Global Surya Namaskar Program) लगभग एक करोड़ लोग सूर्य नमस्कार करेंगे. केंद्रीय आयुष मंत्रालय 14 जनवरी को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
प्रयागराज में माघ मेला
कोरोना महामारी के बीच प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम तट पर आज से माघ मेला शुरू हो रहा है, जो 1 मार्च तक चलेगा. इस बार माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पिछली बार की तरह आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जरूरी होगी, साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा. आज मकर संक्रांति पर प्रमुख स्नान होगा.
हरिद्वार में स्नान प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान प्रतिबंधित है. हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों तक श्रद्धालुओं को जाने की मनाही है.
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. भारत के 212 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 101 रन बना लिए हैं.