दो दिवसीय प्रवास पर हमीरपुर आ रहे अनुराग ठाकुर
- केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 14 और 15 अप्रैल को सुजानपुर और भोरंज विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. प्रवास कार्यक्रम के अनुसार अनुराग ठाकुर 14 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे गग्गल हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इसके बाद वे सुजानपुर रवाना होंगे. वह सुजानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
विस उपाध्यक्ष हंसराज सुनेंगे लोगों की समस्याएं
- हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज आज चंबा जिले के टिकरीगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान विस उपाध्यक्ष स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
प्रदेश भर में आज बाबा साहब आंबेडकर की जयंती
- हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित होगा कार्यक्रम.
कुल्लू दौरे पर रहेंगे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
- प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर आज कुल्लू जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान शिक्षा मंत्री विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा करेंगे. साथ ही, लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे.
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार
- हिमाचल प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल स्पीति में आज बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है.
महाराष्ट्र: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से आज पूछताछ करेगी सीबीआई
- मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे. इन्हीं आरोपों की जांच करने के लिए मुंबई में मौजूद केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए बुधवार को तलब किया है.
महाराष्ट्र : आज से लग जाएंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना से निपटने के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. राज्य में आज से नई पाबंदियां लागू हो रही हैं. सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार की शाम को सोशल मीडिया के जरिए संबोधित किया और राज्य सरकार की तरफ से लिए जा रहे फैसलों के बारे में बताया.
हरिद्वार कुंभ : आज होगा 13 अखाड़ों का तीसरा शाही स्नान
- हरिद्वार में चल रहे कुंभ के अंतर्गत बुधवार यानि आज बैसाखी मेष संक्रांति के मौके पर तीसरा शाही स्नान होगा. इस दौरान 13 अखाड़ों के साधु संत इस स्नान में हिस्सा लेंगे. शाही स्नान के लिए आने वाले साधु संतों का भी इस दौरान शाही अंदाज दिखेगा.
बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर आज हो सकती है अहम बैठक
- बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर आज अहम बैठक हो सकती है. नीति आयोग, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और वित्त मंत्रालय के अधिकारी इस बैठक में शामिल हो सकते है. नीति आयोग ने 4-5 बैंकों के नामों का सुझाव दिया है. नीति आयोग ने इन बैंकों की वित्तीय हालत, कर्ज का बोझ और कुछ अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार की है.