ETV Bharat / city

सितंबर में टेट पास करने वाले अभ्यर्थी टीजीटी भर्ती के लिए पात्र नहीं, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश - Himachal Education Department

29 सितंबर को घोषित किए गए टेट परीक्षा परिणाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों को पात्र नहीं माना गया है. शिक्षा निदेशक का कहना है कि यह भर्ती प्रक्रिया फरवरी की पात्रता के अनुसार ही करवाई जा रही है. ऐसे में इसमें इन अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जा सकता है.

Newley tet passed candidates not allow for tgt counseling in himachal
हिमाचल शिक्षा निदेशालय.
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:45 PM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से टीजीटी भर्ती शुरू की गई है. बैचवाइज इस भर्ती प्रक्रिया में पद भरे जा रहे हैं. 29 सितंबर को घोषित किए गए टेट परीक्षा परिणाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों को पात्र नहीं माना गया है.

वर्तमान समय में टीजीटी के जिन पदों के लिए काउंसलिंग शिक्षा विभाग की ओर से करवाई जा रही है. टेट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के मुताबिक इन अभ्यर्थियों को 25 सितंबर से शुरू हुई टीजीटी पदों को भरने की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा.

फरवरी की पात्रता के अनुसार हो रही भर्ती

शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह ने सभी जिला उप निदेशकों से कहा गया है कि वह हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 29 सितंबर के टेट परिणाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल ना करें. यह भर्ती फरवरी की पात्रता के अनुसार ही करवाई जा रही है ऐसे में इसमें इन अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जा सकता है.

उप निदेशक कार्यालय पहुंच रहे अभ्यर्थी

हालांकि यह अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए जिला उप निदेशकों के पास पहुंच रहे हैं जिसके बाद निदेशालय के सामने समस्या को रखा गया था. निदेशालय ने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए इन छात्रों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अपात्र बताया है.

पात्र लोगों के मांगे गए नाम

बता दें कि सभी जिलों में टीजीटी की बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी गई है. इसके लिए रोजगार कार्यालयों से पात्र लोगों के नाम भी मांगे गए हैं. जिला स्तर पर इस काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से टीजीटी भर्ती शुरू की गई है. बैचवाइज इस भर्ती प्रक्रिया में पद भरे जा रहे हैं. 29 सितंबर को घोषित किए गए टेट परीक्षा परिणाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों को पात्र नहीं माना गया है.

वर्तमान समय में टीजीटी के जिन पदों के लिए काउंसलिंग शिक्षा विभाग की ओर से करवाई जा रही है. टेट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के मुताबिक इन अभ्यर्थियों को 25 सितंबर से शुरू हुई टीजीटी पदों को भरने की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा.

फरवरी की पात्रता के अनुसार हो रही भर्ती

शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह ने सभी जिला उप निदेशकों से कहा गया है कि वह हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 29 सितंबर के टेट परिणाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल ना करें. यह भर्ती फरवरी की पात्रता के अनुसार ही करवाई जा रही है ऐसे में इसमें इन अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जा सकता है.

उप निदेशक कार्यालय पहुंच रहे अभ्यर्थी

हालांकि यह अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए जिला उप निदेशकों के पास पहुंच रहे हैं जिसके बाद निदेशालय के सामने समस्या को रखा गया था. निदेशालय ने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए इन छात्रों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अपात्र बताया है.

पात्र लोगों के मांगे गए नाम

बता दें कि सभी जिलों में टीजीटी की बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी गई है. इसके लिए रोजगार कार्यालयों से पात्र लोगों के नाम भी मांगे गए हैं. जिला स्तर पर इस काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.