शिमला: शिमला जिले के ठियोग के कोटी में एक युवती द्वारा आत्महत्या मामले और ठियोग में व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस जांच पर विधायक राकेश सिंघा ने सवाल खड़े किए है. सोमवार को विधायक राकेश सिंघा एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू से मिले (MLA Rakesh Singh met SP Shimla) और इस मामले में सही जांच किए जाने की मांग उठाई. इस दौरान उनके साथ युवती के परिजन भी मौजूद रहे.
राकेश सिंघा ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के कोटी की यवती ने शिमला के मेहली में आत्महत्या (suicide of a girl in Theog) की है, लेकिन परिजन आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की आशंका जता रहे हैं और इस मामले में जांच भी सही ढ़ंग से नहीं की जा रही है, जिससे युवती के परिजन भी संतुष नहीं है. ऐसे में उन्होंने मांग उठाई की इस मामले की गहनता से जांच की जाए. वहीं, दूसरा मामला ठियोग में एक दलित व्यक्ति के लापता होने का है. पिछले दो महीने व्यक्ति लापता है, लेकिन अभी तक उस मामले में भी कुछ नहीं हो पाया है.
उन्होंने कहा कि व्यक्ति की बेटी ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि जो लोग आखिरी बार उनके साथ देखे गए थे, उनका पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में भी व्यक्ति के परिजन जांच से नाखुश है. ऐसे में दोनों मामलों में सही तरह से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है और इन मामलों को विधानसभा में भी उठाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन इन मामलों को गंभीरता से ले और सही से जांच कर इन लोगों को न्याय दिलाए.
ये भी पढ़ें: ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड: घटनास्थल पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, उठाए ये सवाल