ETV Bharat / city

मानसून सत्र: विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित - शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

ASSEMBLY SESSION
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 3:12 PM IST

12:06 August 11

हिमस्खलन के कारण कृषि भूमि के 37,500 रुपए प्रति हेक्टेयर की राहत राशि दी जाती है.

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यह सत्य है कि भारी बारिश और बर्फबारी से किसानों की फसल योग्य जमीनों का भूस्खलन से नुकसान होता है. भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारा दिशा-निर्देशों के अनुसार कृषि योग्य भूमि पर हुए नुकसान की सहायता के लिए निम्न प्रकार से राहत राशि जारी की जाती है:

कृषि भूमि पर गाद के कारण नुकसान पर 12,200 रुपए प्रति हेक्टेयर लेकिन यह तभी संभव है अगर प्रभावित को किसी अन्य सरकारी योजना में लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो. उन्होंने कहा कि हिमस्खलन के कारण कृषि भूमि के 37,500 रुपए प्रति हेक्टेयर दिया जाता है तभी अगर प्रभावित का नाम राजस्व रिकॉर्ड में हो.  

बैजनाथ से विधायक मुलखराज प्रेमी ने पूछा कि मुल्तान कॉलेज में भवन निर्माण का कार्य कब तक शुरू किया जाएगा. इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मुल्तान में महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है. जिसके अंतर्गत 1 करोड़ 26 लाख रुपए की राशि कार्यकारी एजेंसी लोक निर्माण विभाग मण्डल बैजनाथ को 31 जुलाई 2021 तक जारी कर दी गयी है. मुल्तान में महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य भूमि की उपलब्धता होने पर है.

ये भी पढ़ें: तलाई सहकारी समिति में 36 करोड़ का घोटाला: मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सदन में रखे तथ्य

11:52 August 11

बारिश और बर्फबारी से हुए नुकसान की भरपाई पर सवाल.

बिक्रम सिंह जरयाल और प्रकाश राणा ने ब्यौरा मांगा कि  भारी बारिश और बर्फबारी से किसानों की फसल योग्य जमीनों का भूस्खलन के कारण जो नुकसान होता है, उसकी भरपाई के लिए सरकार ने प्रति हेक्टेयर और प्रति बीघा कितने मुआवजे का प्रावधान रखा है.

उन्होंने सदन में पूछा कि जोगिंद्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश से भूस्खलन होने के कारण पिछले 2 वर्षों में घरों के आस-पास नुकसान हुआ है. और यहां भूस्खलन से हुए नकसान की भरपाई के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है.  

11:47 August 11

होशियार सिंह ने सदन में पूछा कृषि विक्रय केंद्र पर सवाल.

होशियार सिंह ने प्रश्न पूछा कि देहरा में कृषि विभाग के तहत किन पंचायतों में किसानों को बीज उपलब्ध करवाने के लिए कितने बीज वितरण केंद्र खोले गए हैं. इसपर कृषि मंत्री ने कहा कि देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कृषि विभाग के चार कृषि विक्रय केंद्र खोले गए हैं, जिनमें से एक विक्रय केंद्र कियाशील है, जबकि तीन बंद पड़े हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

11:34 August 11

रमेश धवाला ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में कितने नल लगाए इस सवाल पूछा.

रमेश धवाला ने प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत कितने नल लगाए इसपर मंडलवार ब्यौरा मांगा. 

इसके जवाब में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के आरम्भ होने के बाद से 6,01,840 नल स्थापित किए गए हैं. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 283 योजनाओं के संवर्धन एवं सुधार के लिए 1120.24 करोड़ रुपये के प्राकलन तैयार किये हैं. अभी तक इनपर 288.11 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की गई है.

विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया है.

11:30 August 11

सदन में विपक्ष के सदस्य नारे लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंचे

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार को सही तरीक से चर्चा हो रही थी, लेकिन जिस प्रकार बाजुओं को खोलने और आंखों को दिखाकर मंत्री की ओर इशारा किया गया, वह सही नहीं था. विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर विपक्ष ने हंगामा शुरू किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर आपकी कोई विचारधारा हो तो क्या उसपर चर्चा नहीं होगी.

इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस विचारधारा के लोग तो आज राष्ट्रपति से लेकर राज्यपाल के पद पर भी विराजमान हैं. विपक्ष के सदस्य नारे लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास विपक्ष के सदस्य नारे लगा रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल को मिलेगी पेयजल संकट से आजादी, हर घर में आएगा नल से जल

11:15 August 11

सदन में नारेबाजी जारी

मंगलवार को जगत सिंह नेगी और वीरेंद्र सिंह कंवर के बीच सदन में तीखी बहस हुई थी. विपक्ष के सदस्य लगातार सदन में नारेबाजी कर रहे हैं.

11:10 August 11

दोनों तरफ के सदस्य सदन में कर रहे नारेबाजी

किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत सदन रखना चाहते हैं अपनी बात. विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्य सदन में नारेबाजी कर रहे हैं.  

08:12 August 11

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र का आज 8वां दिन है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 8वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. इससे पहले मंगलवार को विपक्ष ने सरकार पर कोरोना काल में अव्यवस्था के आरोप लगाए. कांग्रेस के विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम रही. सदन में हंगामे के बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया था.

12:06 August 11

हिमस्खलन के कारण कृषि भूमि के 37,500 रुपए प्रति हेक्टेयर की राहत राशि दी जाती है.

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यह सत्य है कि भारी बारिश और बर्फबारी से किसानों की फसल योग्य जमीनों का भूस्खलन से नुकसान होता है. भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारा दिशा-निर्देशों के अनुसार कृषि योग्य भूमि पर हुए नुकसान की सहायता के लिए निम्न प्रकार से राहत राशि जारी की जाती है:

कृषि भूमि पर गाद के कारण नुकसान पर 12,200 रुपए प्रति हेक्टेयर लेकिन यह तभी संभव है अगर प्रभावित को किसी अन्य सरकारी योजना में लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो. उन्होंने कहा कि हिमस्खलन के कारण कृषि भूमि के 37,500 रुपए प्रति हेक्टेयर दिया जाता है तभी अगर प्रभावित का नाम राजस्व रिकॉर्ड में हो.  

बैजनाथ से विधायक मुलखराज प्रेमी ने पूछा कि मुल्तान कॉलेज में भवन निर्माण का कार्य कब तक शुरू किया जाएगा. इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मुल्तान में महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है. जिसके अंतर्गत 1 करोड़ 26 लाख रुपए की राशि कार्यकारी एजेंसी लोक निर्माण विभाग मण्डल बैजनाथ को 31 जुलाई 2021 तक जारी कर दी गयी है. मुल्तान में महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य भूमि की उपलब्धता होने पर है.

ये भी पढ़ें: तलाई सहकारी समिति में 36 करोड़ का घोटाला: मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सदन में रखे तथ्य

11:52 August 11

बारिश और बर्फबारी से हुए नुकसान की भरपाई पर सवाल.

बिक्रम सिंह जरयाल और प्रकाश राणा ने ब्यौरा मांगा कि  भारी बारिश और बर्फबारी से किसानों की फसल योग्य जमीनों का भूस्खलन के कारण जो नुकसान होता है, उसकी भरपाई के लिए सरकार ने प्रति हेक्टेयर और प्रति बीघा कितने मुआवजे का प्रावधान रखा है.

उन्होंने सदन में पूछा कि जोगिंद्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश से भूस्खलन होने के कारण पिछले 2 वर्षों में घरों के आस-पास नुकसान हुआ है. और यहां भूस्खलन से हुए नकसान की भरपाई के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है.  

11:47 August 11

होशियार सिंह ने सदन में पूछा कृषि विक्रय केंद्र पर सवाल.

होशियार सिंह ने प्रश्न पूछा कि देहरा में कृषि विभाग के तहत किन पंचायतों में किसानों को बीज उपलब्ध करवाने के लिए कितने बीज वितरण केंद्र खोले गए हैं. इसपर कृषि मंत्री ने कहा कि देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कृषि विभाग के चार कृषि विक्रय केंद्र खोले गए हैं, जिनमें से एक विक्रय केंद्र कियाशील है, जबकि तीन बंद पड़े हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

11:34 August 11

रमेश धवाला ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में कितने नल लगाए इस सवाल पूछा.

रमेश धवाला ने प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत कितने नल लगाए इसपर मंडलवार ब्यौरा मांगा. 

इसके जवाब में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के आरम्भ होने के बाद से 6,01,840 नल स्थापित किए गए हैं. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 283 योजनाओं के संवर्धन एवं सुधार के लिए 1120.24 करोड़ रुपये के प्राकलन तैयार किये हैं. अभी तक इनपर 288.11 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की गई है.

विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया है.

11:30 August 11

सदन में विपक्ष के सदस्य नारे लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंचे

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार को सही तरीक से चर्चा हो रही थी, लेकिन जिस प्रकार बाजुओं को खोलने और आंखों को दिखाकर मंत्री की ओर इशारा किया गया, वह सही नहीं था. विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर विपक्ष ने हंगामा शुरू किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर आपकी कोई विचारधारा हो तो क्या उसपर चर्चा नहीं होगी.

इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस विचारधारा के लोग तो आज राष्ट्रपति से लेकर राज्यपाल के पद पर भी विराजमान हैं. विपक्ष के सदस्य नारे लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास विपक्ष के सदस्य नारे लगा रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल को मिलेगी पेयजल संकट से आजादी, हर घर में आएगा नल से जल

11:15 August 11

सदन में नारेबाजी जारी

मंगलवार को जगत सिंह नेगी और वीरेंद्र सिंह कंवर के बीच सदन में तीखी बहस हुई थी. विपक्ष के सदस्य लगातार सदन में नारेबाजी कर रहे हैं.

11:10 August 11

दोनों तरफ के सदस्य सदन में कर रहे नारेबाजी

किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत सदन रखना चाहते हैं अपनी बात. विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्य सदन में नारेबाजी कर रहे हैं.  

08:12 August 11

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र का आज 8वां दिन है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 8वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. इससे पहले मंगलवार को विपक्ष ने सरकार पर कोरोना काल में अव्यवस्था के आरोप लगाए. कांग्रेस के विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम रही. सदन में हंगामे के बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया था.

Last Updated : Aug 11, 2021, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.