ETV Bharat / city

ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार ऑफर, LIC हर महीने देगी 5 हजार रुपये

एलआईसी ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को एजेंट बनने पर हर महीने 5 हजार रुपये देगा. एजेंट बनने वाले बेरोजगार युवाओं को विकास अधिकारी बनने के लिए भी 25 फीसदी कोटा आरक्षित रखा गया है.

LIC
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 8:02 PM IST

शिमला: एलआईसी में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को एलआईसी एजेंट बनने पर 2 साल तक प्रति महीने 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए एलआईसी ने एजेंटों पर प्रीमियम लाने की शर्त भी रखी है.

एलआईसी सप्ताह शुभारंभ के दौरान शिमला मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक अरुण राजदान ने कहा कि एजेंट बनने वाले बेरोजगार युवाओं को विकास अधिकारी बनने के लिए भी 25 फीसदी कोटा आरक्षित रखा गया है. इससे युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि एलआईसी मंडल शिमला 2018-19 में पूरे देश मे चौथे स्थान पर रहा है. शिमला मंडल ने 2 लाख 3 हजार 251 पॉलिसी के जरिए 333.52 करोड़ प्रथम प्रीमियम आय अर्जित की है.

वीडियो

इससे पहले महापौर कुसुम सदरेट ने एलआईसी सप्ताह का शुभारंभ किया. ये कार्यक्रम 1 से 7 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी. शिमला के सरकारी स्कूलों में पहली से 10वीं तक प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा.

शिमला: एलआईसी में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को एलआईसी एजेंट बनने पर 2 साल तक प्रति महीने 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए एलआईसी ने एजेंटों पर प्रीमियम लाने की शर्त भी रखी है.

एलआईसी सप्ताह शुभारंभ के दौरान शिमला मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक अरुण राजदान ने कहा कि एजेंट बनने वाले बेरोजगार युवाओं को विकास अधिकारी बनने के लिए भी 25 फीसदी कोटा आरक्षित रखा गया है. इससे युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि एलआईसी मंडल शिमला 2018-19 में पूरे देश मे चौथे स्थान पर रहा है. शिमला मंडल ने 2 लाख 3 हजार 251 पॉलिसी के जरिए 333.52 करोड़ प्रथम प्रीमियम आय अर्जित की है.

वीडियो

इससे पहले महापौर कुसुम सदरेट ने एलआईसी सप्ताह का शुभारंभ किया. ये कार्यक्रम 1 से 7 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी. शिमला के सरकारी स्कूलों में पहली से 10वीं तक प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा.

Intro:एलआईसी की नई पहले ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओं को एजेंट बनने देगा 5000 रुपए


शिमला।
ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो के लिये अच्छी खबर है।एलआईसी ग्रामीण बेरोजगार युवायो के लिए शानदार ऑफर लाया है।
अब अगर ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा एलआईसी एजेंट बनते है तो उन्हें 2 साल तक प्रति महीने 5000 रुपए दिए जाएंगे। हालांकि उन्हें कुछ प्रीमियम।लाना होगा। यह बात एलआईसी मंडल के बरिष्ट प्रबंधक अरुण राजदान ने सोमबार को शिमला मर।आयोजित के पत्रकार वार्ता में कहि।


Body:उन्होंने कहा की बेरोजगार युवा जो एजेंट बनते है उन्हें विकास अधिकारी बनने के लिए भी 25 फीसदी कोटा आरक्षित रखा गया है।इससे युवायो को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि एलआईसी मंडल 2018-19में पूरे देश मे चौथे स्थान पर रहा है। इसमें 203251 पॉलिसी के तहत 333.52करोड़ प्रथम प्रीमियम आय अर्जित की है। उन्होंने कहा कि 31अगस्त तक शिमला मंडल ने लगभग 76486 पॉलिसी के तहत 128.57करोड़ की प्रथम।प्रीमियम।आय अर्जित की है। सूक्षम क्षेत्रो में शिमला।मंडल ने बीते वर्ष 35590 पॉलिसी करके ओर 112मधुर बीमा ग्राम बनाकर देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है।


Conclusion:उससे पहले महापौर कुसुसम सडरेट ने एलआईसी सप्ताह का सुभारम्भ किया जो 1 से 7सितवम्बर तक है। इस दौरान कई गतिविधिया आयोजित की जाएगी। जिसमें शिमला के सरकारी स्कूलों में पहली से 10वी तक प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी ओर सर्टिफिकेट देकर स्मानित करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.