किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम साफ होते ही पर्यटकों ने पर्यटन स्थल का रुख करना शुरू कर दिया है. ऐसे में जिला पर्यटन अधिकारी अवनिन्दर शर्मा ने पर्यटकों से अपील की है कि पर्यटक जिला के पर्यटन स्थलों पर घूमने आएं और प्रकृति का लुत्फ उठाएं.
जिला पर्यटन अधिकारी अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग ने जिला को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया है. जिसमें स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी क्षेत्र को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें. उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों को खाने के बाद सड़क या नदी-नालों में ना फेंके, क्योंकि इससे नुकसान होता है.
अवनिन्द शर्मा ने बताया कि टूरिस्ट पर्यटन स्थल पर फोटो खिंचते वक्त सावधानी बरतें, क्योंकि ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि सैलानी घूमते वक्त सावधानी रखें, ताकि कोई हादसा न हो सके.
बता दें कि जिला में हर साल हजारों पर्यटक साहसिक खेलों के साथ दूसरी गतिविधियों के लिए आते हैं. क्षेत्र की खतरनाक सड़कों व पहाड़ों पर करतब करते हैं.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में अवैध खनन का भंडाफोड़, बेच दिया लाखों का बेशकीमती गेलेना पत्थर