ETV Bharat / city

शिमला में सिंगल विंडो की बैठक में 1376 करोड़ रुपए निवेश को मंजूरी, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार - Industrial area in Himachal pradesh

शिमला में सिंगल विंडो की बैठक शुक्रवार (Single window meeting) को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बैठक में नए (CM Jairam in Single window meeting) औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाईयों के विस्तार के 19 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें लगभग 1,376.93 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. वहीं, इससे लगभग 2,266 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा.

CM Jai Ram in single window meeting
सिंगल विंडो की बैठक में सीएम जयराम
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 9:00 PM IST

शिमला: सिंगल विंडो की बैठक शुक्रवार (Single window meeting Himachal) को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाईयों के विस्तार के 19 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें लगभग 1,376.93 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. वहीं, इससे लगभग 2,266 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे (CM Jairam in Single window meeting) यह प्रदर्शित होता है कि आर्थिक मंदी के बावजूद राज्य निवेश को निरंतर आकर्षित कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों में जिला शिमला के ठियोग के मोहाल गजेड़ी में न्यू वजीर चन्द फ्रूट्स (एनडब्ल्यूसी) को सीए स्टोर स्थापित करने, जिला सोलन के नालागढ़ के गांव खेड़ा निहला में लामी ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड को लेमिनेटिड ट्यूब्स और एफएफएस ट्यूब्स का निर्माण करने के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई.

इसके अलावा जिला सोलन के नालागढ़ स्थित किरपालपुर में एमजी पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड को इथनाॅल, पशु चारा व कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन करने, (Production of carbon dioxide) जिला सोलन के नालागढ़ स्थित किरपालपुर में हाईगेना लाइफ साइसिंज प्राइवेट लिमिटेड को इथनाॅल, पशु चारा और कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन करने, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के किरपालपुर में आरएसए एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को इथनाॅल, पशु चारा और कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन करने के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई.

वहीं, जिला सोलन के नालागढ़ स्थित किरपालपुर में भारत स्पिरिट् को इथनाॅल का उत्पादन करने, जिला सोलन के बद्दी स्थित गांव कालूझण्डा के इवेट्स ग्लास एंड पाॅलिमर प्राइवेट लिमिटेड को पैट बोतल, लामी ट्यूब और पीवीसी केबल का निर्माण करने, जिला सोलन के नालागढ़ स्थित गांव खेड़ा निहला के प्रो फ्लैक्सी पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड को प्लासटिक ट्यूब का निर्माण करने, जिला सोलन के बद्दी स्थित गांव धर्मपुर में ओकाया इवी प्राइवेट लिमिटेड (Okaya Private Limited in Dharampur) को विद्युत वाहनों से संबंधित सामान और उपकरण बनाने के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई.

उन्होंने बताया कि जिला सोलन की तहसील बद्दी स्थित गांव भोर्ड के ईर फार्मा को इजेक्शन व सिरिंज का निर्माण करने, जिला सिरमौर के काला अम्ब स्थित औद्योगिक क्षेत्र जौहरों में जर्मन फॉर्मूलेशन को टेबलेट, तरल इंजेक्शन और हैंड सैनिटाइजर इत्यादि का निर्माण करने, जिला सिरमौर के कालाअम्ब स्थित गांव पिपलवाला में नितिन लिक्कर्ज को आइएमएफएल लिक्कर्ज व देसी शराब का उत्पादन करने और जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव अधुवाल में जैन शाॅलस को (Industrial area in Himachal pradesh) डाइड फेबरिक का निर्माण करने के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई.

प्राधिकरण ने जिन विस्तार प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की उनमें जिला सोलन की तहसील कसौली के गांव व डाकघर जाबली में कोस्मो फेराइट्स लिमिटेड को फेराइट कोर, फेराइट पाउडर और ट्रांसफार्मर का निर्माण करने, जिला सोलन की तहसील बद्दी स्थित गांव थाना में नैना पैकेजिंग को कोरोगेटिट बाॅक्स (Corrugated box manufacturers) का निर्माण करने, जिला सिरमौर के पावंटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में एएस पैकर्ज यूनिट-2 को कार्टन और मोनोकार्टन, लेबल व प्लासटिक केपस इत्यादि का निर्माण करने के प्रस्ताव शामिल हैं.

इसके अलावा जिला सोलन में तहसील बद्दी स्थित गांव बलयाणा में हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (Hindustan unilever) को साबुन की टिक्कियां का उत्पादन करने, जिला सोलन तहसील बद्दी स्थित गांव संधोली में मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को बोर्नविटा, चाॅकलेट व क्रुम्ब का उत्पादन करने के लिए औद्योगिक इकाई का विस्तार करने, जिला सोलन तहसील बद्दी के गांव संधोली में मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड- इकाई-2 को फाइव स्टार, जेम्स, मौलडेड चाॅकलेट व क्रुम्ब का उत्पादन करने के लिए औद्योगिक इकाई का विस्तार करने के प्रस्ताव शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Bilaspur AIIMS OPD: जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट होने जा रहा साकार, ओपीडी शुरू होने से मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं

शिमला: सिंगल विंडो की बैठक शुक्रवार (Single window meeting Himachal) को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाईयों के विस्तार के 19 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें लगभग 1,376.93 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. वहीं, इससे लगभग 2,266 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे (CM Jairam in Single window meeting) यह प्रदर्शित होता है कि आर्थिक मंदी के बावजूद राज्य निवेश को निरंतर आकर्षित कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों में जिला शिमला के ठियोग के मोहाल गजेड़ी में न्यू वजीर चन्द फ्रूट्स (एनडब्ल्यूसी) को सीए स्टोर स्थापित करने, जिला सोलन के नालागढ़ के गांव खेड़ा निहला में लामी ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड को लेमिनेटिड ट्यूब्स और एफएफएस ट्यूब्स का निर्माण करने के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई.

इसके अलावा जिला सोलन के नालागढ़ स्थित किरपालपुर में एमजी पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड को इथनाॅल, पशु चारा व कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन करने, (Production of carbon dioxide) जिला सोलन के नालागढ़ स्थित किरपालपुर में हाईगेना लाइफ साइसिंज प्राइवेट लिमिटेड को इथनाॅल, पशु चारा और कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन करने, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के किरपालपुर में आरएसए एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को इथनाॅल, पशु चारा और कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन करने के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई.

वहीं, जिला सोलन के नालागढ़ स्थित किरपालपुर में भारत स्पिरिट् को इथनाॅल का उत्पादन करने, जिला सोलन के बद्दी स्थित गांव कालूझण्डा के इवेट्स ग्लास एंड पाॅलिमर प्राइवेट लिमिटेड को पैट बोतल, लामी ट्यूब और पीवीसी केबल का निर्माण करने, जिला सोलन के नालागढ़ स्थित गांव खेड़ा निहला के प्रो फ्लैक्सी पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड को प्लासटिक ट्यूब का निर्माण करने, जिला सोलन के बद्दी स्थित गांव धर्मपुर में ओकाया इवी प्राइवेट लिमिटेड (Okaya Private Limited in Dharampur) को विद्युत वाहनों से संबंधित सामान और उपकरण बनाने के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई.

उन्होंने बताया कि जिला सोलन की तहसील बद्दी स्थित गांव भोर्ड के ईर फार्मा को इजेक्शन व सिरिंज का निर्माण करने, जिला सिरमौर के काला अम्ब स्थित औद्योगिक क्षेत्र जौहरों में जर्मन फॉर्मूलेशन को टेबलेट, तरल इंजेक्शन और हैंड सैनिटाइजर इत्यादि का निर्माण करने, जिला सिरमौर के कालाअम्ब स्थित गांव पिपलवाला में नितिन लिक्कर्ज को आइएमएफएल लिक्कर्ज व देसी शराब का उत्पादन करने और जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव अधुवाल में जैन शाॅलस को (Industrial area in Himachal pradesh) डाइड फेबरिक का निर्माण करने के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई.

प्राधिकरण ने जिन विस्तार प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की उनमें जिला सोलन की तहसील कसौली के गांव व डाकघर जाबली में कोस्मो फेराइट्स लिमिटेड को फेराइट कोर, फेराइट पाउडर और ट्रांसफार्मर का निर्माण करने, जिला सोलन की तहसील बद्दी स्थित गांव थाना में नैना पैकेजिंग को कोरोगेटिट बाॅक्स (Corrugated box manufacturers) का निर्माण करने, जिला सिरमौर के पावंटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में एएस पैकर्ज यूनिट-2 को कार्टन और मोनोकार्टन, लेबल व प्लासटिक केपस इत्यादि का निर्माण करने के प्रस्ताव शामिल हैं.

इसके अलावा जिला सोलन में तहसील बद्दी स्थित गांव बलयाणा में हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (Hindustan unilever) को साबुन की टिक्कियां का उत्पादन करने, जिला सोलन तहसील बद्दी स्थित गांव संधोली में मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को बोर्नविटा, चाॅकलेट व क्रुम्ब का उत्पादन करने के लिए औद्योगिक इकाई का विस्तार करने, जिला सोलन तहसील बद्दी के गांव संधोली में मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड- इकाई-2 को फाइव स्टार, जेम्स, मौलडेड चाॅकलेट व क्रुम्ब का उत्पादन करने के लिए औद्योगिक इकाई का विस्तार करने के प्रस्ताव शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Bilaspur AIIMS OPD: जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट होने जा रहा साकार, ओपीडी शुरू होने से मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.