शिमला: जून में होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है.
बता दें कि दसवीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं एक से सात जून के बीच और जमा दो की एक से दस जून तक दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी. परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर डेटशीट देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस दिन होगी B.Ed कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा, 21 मई तक भरें ऑनलाइन फॉर्म
स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जून में कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय और डिप्लोमा होल्डर री-अपीयर के परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि एक जून से बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षाएं शुरू होगी, जिसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है.