ETV Bharat / city

भाजपा का प्रचार फुल विकास गुल, चारों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस, BJP की जमानत होगी जब्त: संजय दत्त - shimla news

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. राजधानी शिमला में हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह असाधारण चुनाव है जिसमें कांग्रेस को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. दत्त ने कहा कि भाजपा का 'प्रचार फूल विकास गुल' है.

himachal-congress-co-in-charge-sanjay-targets-bjp-in-shimla
फोटो.
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 3:17 PM IST

शिमला: हिमाचल में प्रदेश में उप चुनावों को लेकर प्रचार बुधवार यानी आज शाम को थम जाएगा. ऐसे में प्रचार के अंतिम दिन दोनों दल ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं. कांग्रेस सहप्रभारी संजय दत्त ने शिमला में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी के राज में जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं और यह चुनाव बीजेपी व जनता के बीच है. कांग्रेस चारों सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी.


शिमला में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस हिमाचल के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि यह असाधारण चुनाव है जिसमें कांग्रेस को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. यह चुनाव जनता और बीजेपी का है. चारों सीटों में कांग्रेस जीत हासिल करेगी. भाजपा की जमानत इसमे जब्त होने वाली है. मुख्यमंत्री ने भी अपनी हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों में जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया गया है. प्रतिभा सिंह को मजबूर उम्मीदवार कहा गया जो महिला समाज का अपमान है.

वीडियो.

भाजपा को चलाने वाले आरएसएस में कहीं कोई पदाधिकारी नही है. उनकी महिलाओं के प्रति क्या सोच है यह सामने आ गई है. भाजपा हार सामने देख कर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. आगामी दिनों में भी भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना सकती है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की गई है. भाजपा के नेता व मंत्री सार्वजनिक मंच से ठेकों को उन्हीं लोगों को देने की बात कर रहे हैं जो बीजेपी के विकास को वोट देगा.

मंडी में एयरपोर्ट को मुख्यमंत्री ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था, लेकिन अभी तक जमीन तक नहीं ले पाए हैं. लोटस के नाम वाली पार्टी 'लूट अस' बन गई है. महंगाई ने जनता को दिवालिया बनाने पर कारगर है. दत्त ने कहा कि भाजपा का 'प्रचार फूल विकास गुल' है. उन्होंने कहा कि भाजपा फ्री वैक्सीनेशन जुमला है बीजेपी के पेट्रोलियम मंत्री ने फ्यूल पर टैक्स को लेकर कहा था कि यह पैसा वैक्सीनेशन पर खर्च किया जा रहा है. भाजपा को प्रधानमंत्री मोदी के धन्यवाद व प्रचार के बजाए करदाता का धन्यवाद करना चाहिए.

संजय दत्त ने कहा कि भाजपा की सोच नीच है उनकी सरकार कांग्रेस के कामों के फीते काटने का काम कर रही है. रोहतांग टनल की पट्टिका को हटाया गया जो आज तक नहीं लगाई गई. पूरे देश मे भाजपा शाषित राज्यों पूर्व के कांग्रेस के कामों के फीते काट रही है. इन सभी को लेकर जनता इन चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें: बाढ़ आने से पहले मिलेगी सटीक जानकारी, रिसर्च में जुटे NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ

शिमला: हिमाचल में प्रदेश में उप चुनावों को लेकर प्रचार बुधवार यानी आज शाम को थम जाएगा. ऐसे में प्रचार के अंतिम दिन दोनों दल ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं. कांग्रेस सहप्रभारी संजय दत्त ने शिमला में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी के राज में जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं और यह चुनाव बीजेपी व जनता के बीच है. कांग्रेस चारों सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी.


शिमला में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस हिमाचल के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि यह असाधारण चुनाव है जिसमें कांग्रेस को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. यह चुनाव जनता और बीजेपी का है. चारों सीटों में कांग्रेस जीत हासिल करेगी. भाजपा की जमानत इसमे जब्त होने वाली है. मुख्यमंत्री ने भी अपनी हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों में जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया गया है. प्रतिभा सिंह को मजबूर उम्मीदवार कहा गया जो महिला समाज का अपमान है.

वीडियो.

भाजपा को चलाने वाले आरएसएस में कहीं कोई पदाधिकारी नही है. उनकी महिलाओं के प्रति क्या सोच है यह सामने आ गई है. भाजपा हार सामने देख कर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. आगामी दिनों में भी भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना सकती है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की गई है. भाजपा के नेता व मंत्री सार्वजनिक मंच से ठेकों को उन्हीं लोगों को देने की बात कर रहे हैं जो बीजेपी के विकास को वोट देगा.

मंडी में एयरपोर्ट को मुख्यमंत्री ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था, लेकिन अभी तक जमीन तक नहीं ले पाए हैं. लोटस के नाम वाली पार्टी 'लूट अस' बन गई है. महंगाई ने जनता को दिवालिया बनाने पर कारगर है. दत्त ने कहा कि भाजपा का 'प्रचार फूल विकास गुल' है. उन्होंने कहा कि भाजपा फ्री वैक्सीनेशन जुमला है बीजेपी के पेट्रोलियम मंत्री ने फ्यूल पर टैक्स को लेकर कहा था कि यह पैसा वैक्सीनेशन पर खर्च किया जा रहा है. भाजपा को प्रधानमंत्री मोदी के धन्यवाद व प्रचार के बजाए करदाता का धन्यवाद करना चाहिए.

संजय दत्त ने कहा कि भाजपा की सोच नीच है उनकी सरकार कांग्रेस के कामों के फीते काटने का काम कर रही है. रोहतांग टनल की पट्टिका को हटाया गया जो आज तक नहीं लगाई गई. पूरे देश मे भाजपा शाषित राज्यों पूर्व के कांग्रेस के कामों के फीते काट रही है. इन सभी को लेकर जनता इन चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें: बाढ़ आने से पहले मिलेगी सटीक जानकारी, रिसर्च में जुटे NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.