शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी नगर निगम चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है. हालांकि ये चुनाव पार्टी चिन्ह (Municipal Corporation Shimla elections)
पर होने हैं या नहीं इस पर संशय बरकरार है. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सरकार द्वारा इस पर शीघ्र ही फैसला लेने की बात कही है. जिसके बाद शहर में राजनीति और गरमा गई है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. लेकिन प्रदेश सरकार इस बार भी शिमला नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने के हक में नजर नहीं आ रही है. जबकि प्रदेश में हाल ही में चार नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर ही करवाये गए हैं तो नगर निगम शिमला के चुनाव करवाने से क्यों ये सरकार डर रही है. सरकार कह रही है कि शिमला में उन्होंने विकास करवाया है तो ऐसे में सरकार को किस चीज का डर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने मांग की है कि सरकार नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर ही करवाएं.
ये भी पढ़ें : AAP देश की 'एंटी हिंदू, एंटी इंडिया' पार्टी, कांग्रेस से निकले नेताओं को दे रही पनाह: तेजस्वी सूर्या