रामपुर/बुशहर: शिमला से रामपुर के लिए हेली टैक्सी ने मंगलवार को पहली बार उड़ान भरी. ऐसे में अब रामपुल क्षेत्र के लोग भी हवाई सुविधा का आनंद उठा सकेंगे. यह हेली टैक्सी मंगलवार को शिंगड़ा हेलीपैड में करीब 2 बजे के आसपास पहुंची और करीब 2:20 पर इसने शिमला के वापस उड़ान भरी.
मंगलवार, बुधवार और वीरवार तीन दिन में शिमला से रामपुर के लिए हेली टैक्सी (Heli taxi service in shimla) अपनी उड़ान भरती रहेगी. जिस दिन कोई भी यात्री शिमला से रामपुर के लिए नहीं होंगे, उस दिन यह हेली टैक्सी अपनी उड़ान नहीं भरेगी. जानकारी के अनुसार मंगलवार को टैक्सी में शिमला से रामपुर के लिए तीन यात्री पहुंचे और रामपुर से भी शिमला जाने के लिए तीन यात्रियों ने अपनी बुकिंग करवाई थी.
बता दें कि अब रामपुर बुशहर के लोगों को इस हेली टैक्सी सेवा से लाभ मिलेगा. जबकि, पर्यटन की दृष्टि से भी क्षेत्र के विकास के लिए यह हेली टैक्सी सेवा काफी मददगार साबित होगी. वहीं, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के तहत इसे शुरू किया गया गया है. जिससे आसानी से एक जिले से दूसरे जिले में लोग आदे घंटे में पहुंच (Tourist places in Rampur) सकते हैं.
इस टैक्सी के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा और दूर-दूर से पर्यटक यहां पर घूमने के लिए पहुंच सकेंगे. जिससे बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त (Pawan Hans Heli Taxi shimla) हो सकते हैं. वहीं, पवनहंस कंपनी द्वारा भी कई युवाओं को शिंगड़ा हेलीपैड में रोजगार दिया जा रहा है. बता दें कि रामपुर से शिमला के लिए प्रति व्यक्ति का किराया 3155 है. वहीं, 2 साल तक के शिशु का कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा. सफर (Charges of Heli Taxi shimla) करते समय शिशुओं का आधार कार्ड या बर्थ सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: मां के दर्द को देख शुरू किया था ब्लड डोनेशन, कुल्लू के ओमप्रकाश आड़ 102 बार कर चुके हैं सफल रक्तदान