शिमला: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू बीजेपी में गुटबाजी की खबर को खारिज कर दिया है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है और न ही गुटबाजी के लिए कोई स्थान है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि महेश्वर सिंह हमेशा से मुख्य धारा में शामिल हैं और क्षेत्र के विकास को लेकर हर बात पूरी की जा रही है.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू दौरे पर थे. उस दौरान महेश्वर सिंह की हर मांग पूरी की गई, जो भी उन्होंने कहा वह पूरा किया किया. महेश्वर सिंह वरिष्ठ नेता हैं, हम सब उनका आदर करते हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा को बढ़त मिलेगी, जैसी पहले से मिलती आ रही है.
प्रकाशक संघ द्वारा पुस्तक खरीद में घोटाले के आरोपों का जवाब देते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रकाशकों के कई गुट बन गए हैं. इस बार पुस्तक खरीद में पूरी पारदर्शिता अपनाई गई है. प्रदेश सरकार ने चार प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन भी निकाला था और उसके बाद आवेदन मांगे गए थे. पूरे देश भर से 863 लोगों ने आवेदन भी किए. इसके बाद एक स्क्रूटनी कमेटी बनाई गई. इस कमेटी ने सभी आवेदनों की छंटाई की, जिसके बाद करीब 49 लोग छंटाई के बाद बचे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिर से विभाग को आदेश दिए जा रहे हैं कि दोबारा से आवेदनों की जांच की जाए. यदि आवेदन अधूरे पाए जाते हैं तो उनकी छंटाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवसाय करने वालों की आपस में प्रतियोगिता चलती रहती है. इसलिए वो एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं. सरकार का इसमें कोई लेनदेन नहीं है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जेबीटी भर्ती मामला कई दिनों से कोर्ट में है. प्रदेश सरकार कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस विषय पर चर्चा कर रही है किस प्रकार इस मामले कि तेजी से कोर्ट में सुनवाई हो. इसके अलावा अन्य श्रेणियों के रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा से CM जयराम ने की मुलाकात, बोले: 2022 में पार्टी को जिताने में नहीं छोड़ेंगे कसर