शिमलाः प्रदेश में छात्रों की नियमित कक्षाएं लगाने के लिए स्कूल-कॉलेज, तकनीकी संस्थान, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज खोल दिए गए हैं. सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्र अपनी नियमित कक्षाएं लगाने के लिए आ रहे हैं. अब जब संस्थानों में छात्रों की नियमित कक्षाएं लग रही हैं, तो ऐसे में छात्रों को हॉस्टल की सुविधा भी अपने शैक्षणिक संस्थानों में मिल सकेगी.
हॉस्टल खोलने को लेकर आदेश जारी
शैक्षणिक संस्थानों में हॉस्टल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि स्कूलों और कॉलेजों के हॉस्टल छात्रों के लिए खोले जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को तय एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा.
एसओपी की के आधार पर खुलेंगे हॉस्टल
शिक्षा विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि जिन स्कूल और कॉलेजों में हॉस्टल की सुविधा हैं. वहां, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जो एसओपी जारी की गई हैं, उसका पालन करते हुए हॉस्टल को खोलना होगा. कोरोना संक्रमण से छात्रों का बचाव किया जा सके इसे लेकर पूरी व्यवस्था को हॉस्टल में तय एसओपी के आधार पर ही रखना होगा.
सेनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था
हॉस्टल में जहां सेनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था करनी होगी. वहीं छात्रों की गैदरिंग पर भी रोक लगानी होगी. छात्र एक साथ हॉस्टल में एकत्र नहीं हो सकेंगे. मैस में भोजन करते समय भी छात्रों के बीच में उचित दूरी बनी रहे इसका सही प्रबंध भी स्कूल और कॉलेज प्रबंधन को करना होगा.
छात्रों को दिक्कतों का सामना
बता दें कि प्रदेश में कई स्कूल कॉलेज और संस्थान ऐसे हैं, जहां पर छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा दी जा रही है. प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों से जो छात्र शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करते हैं. वह शैक्षणिक संस्थानों के हॉस्टल में ही रहते हैं. ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों को खोल दिया गया है, लेकिन हॉस्टल नहीं खुलने से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ेंः- सिरमौर: पंचायत निकाय चुनाव में BJP को भारी जनमत, मंत्री बोले- जनता का भाजपा पर भरोसा