शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई है. कम तीव्रता होने के चलते ज्यादा लोगों को भूकंप का एहसास नहीं हुआ है, जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: लैब ब्लास्ट में घायल छात्रों के उपचार का खर्च उठाएगी सरकार, शिक्षा मंत्री ने जारी किए निर्देश
बता दें कि शहर में भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र शिमला में जमीन से पांच किमी. गहराई पर था. इसके अलावा चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.