शिमला: नौकरशाही कैबिनेट मीटिंग (cabinet meeting) को किस कदर गंभीरता से लेती है इसका उदाहरण सोमवार को देखने को मिला.कैबिनेट की मीटिंग में एक प्रभावशाली आईएएस अफसर शराब के नशे में ही कैबिनेट मीटिंग अटेंड करने पहुंच गए. इस अफसर की बॉडी लैंग्वेज (body language) साफ बता रही थी कि यह नशे में है. हालांकि ,यह पता नहीं चल पाया कि अफसर ने सुबह शराब पी थी या फिर रात की पी हुई दारू की खुमारी सुबह तक बरकरार थी.
कैबिनेट मीटिंग में इस अफसर के नशे की हालत में पहुंचते ही हर कोई सकते में रह गया. जैसे ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jairam Thakur) और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को पता चला कि एक अफसर शराब के नशे में कैबिनेट मीटिंग में आया हुआ है तो उसे फिर बाहर जाने के लिए कह दिया गया. उधर विपक्ष का तो सरकार पर शुरू से ही आरोप रहा कि सरकार का अफसरशाही पर कोई नियंत्रण नहीं है.
उक्त अफसर पहले भी अपने शराब के प्रति प्रेम को लेकर चर्चा में रहा है. सोमवार को सचिवालय के गलियारों में इस अफसर को लेकर खूब चटकारे लिए गए. इससे पहले भी कैबिनेट मीटिंग के दौरान मंत्रियों और अफसरों के बीच तल्खी देखी जाती रही है. कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर(Cabinet Minister Mahender Singh Thakur) तो अफसरों के साथ सख्ती के लिए जाने जाते हैं. उनकी पूर्व मुख्य सचिव के साथ तनातनी कोई ढकी हुई बात नहीं रही थी.
बताया जा रहा है कि सरकार ने उक्त अफसर को सख्त चेतावनी दी है कि निकट भविष्य में यदि उन्होंने अपना रवैया नहीं सुधारा तो सरकार उन पर कार्रवाई करेगी. इस बारे में मुख्य सचिव से जब प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें :कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी