शिमला: दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. बता दें कि 15 अक्टूबर को तेल कंपनियों में अपने दाम बढ़ाए हैं. वहीं, तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. हिमाचल प्रदेश बात की जाए तो शिमला में पेट्रोल 103.04 रुपये प्रति लीटर, डीजल 93.56 रुपये प्रति लीटर, लाहौल स्पीति में पेट्रोल 104.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.95 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 103.04 रुपये प्रति लीटर | 93.56 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 101.36 रुपये प्रति लीटर | 92.11 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 102.33 रुपये प्रति लीटर | 92.94 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 101.96 रुपये प्रति लीटर | 91.59 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 102.06 रुपये प्रति लीटर | 92.73 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 102.82 रुपये प्रति लीटर | 94.92 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 101.51 रुपये प्रति लीटर | 92.25 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 104.51 रुपये प्रति लीटर | 94.82 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 102.85 रुपये प्रति लीटर | 93.41 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 104.69 रुपये प्रति लीटर | 94.95 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 101.40 रुपये प्रति लीटर | 92.17 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 100.16 रुपये प्रति लीटर | 91.00 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढ़ें- Rashifal Today, October 16: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन