ETV Bharat / city

किन्नौर में स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वॉरियर्स को किया जाएगा सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द - नरेंद्र बरागटा

जनजातीय जिला किन्नौर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ने सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिकांगपिओ रामलीला मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा जिला किन्नौर के सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे.

Independence day in Kinnaur
किन्नौर में स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 7:04 PM IST

किन्नौर: भारत को स्वतंत्र हुए शनिवार को 74 वर्ष पूरे हो जाएंगे. कोरोना के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. इस बार कोरोना महामारी के चलते किन्नौर में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा.

डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष जिला किन्नौर में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिकांगपिओ रामलीला मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा जिला किन्नौर के सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

इन कोरोना वॉरियर्स में पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और नर्स शामिल होंगे. गोपालचन्द ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर केवल सामान्य तरीके से रामलीला मैदान में झंडा फहराया जाएगा जिसके बाद सम्मान कार्यक्रम होगा.

डीसी किन्नौर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनकर आना होगा. इस बार दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के लोग उनके अपने ग्रामीण स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे. कोविड-19 के चलते प्रशासन ने कम संख्या में जिला स्तरीय कार्यक्रम में कम लोगों को न्योता दिया है.

पढ़ें: महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली

किन्नौर: भारत को स्वतंत्र हुए शनिवार को 74 वर्ष पूरे हो जाएंगे. कोरोना के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. इस बार कोरोना महामारी के चलते किन्नौर में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा.

डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष जिला किन्नौर में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिकांगपिओ रामलीला मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा जिला किन्नौर के सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

इन कोरोना वॉरियर्स में पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और नर्स शामिल होंगे. गोपालचन्द ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर केवल सामान्य तरीके से रामलीला मैदान में झंडा फहराया जाएगा जिसके बाद सम्मान कार्यक्रम होगा.

डीसी किन्नौर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनकर आना होगा. इस बार दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के लोग उनके अपने ग्रामीण स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे. कोविड-19 के चलते प्रशासन ने कम संख्या में जिला स्तरीय कार्यक्रम में कम लोगों को न्योता दिया है.

पढ़ें: महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.