किन्नौर: भारत को स्वतंत्र हुए शनिवार को 74 वर्ष पूरे हो जाएंगे. कोरोना के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. इस बार कोरोना महामारी के चलते किन्नौर में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा.
डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष जिला किन्नौर में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिकांगपिओ रामलीला मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा जिला किन्नौर के सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे.
इन कोरोना वॉरियर्स में पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और नर्स शामिल होंगे. गोपालचन्द ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर केवल सामान्य तरीके से रामलीला मैदान में झंडा फहराया जाएगा जिसके बाद सम्मान कार्यक्रम होगा.
डीसी किन्नौर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनकर आना होगा. इस बार दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के लोग उनके अपने ग्रामीण स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे. कोविड-19 के चलते प्रशासन ने कम संख्या में जिला स्तरीय कार्यक्रम में कम लोगों को न्योता दिया है.