शिमलाः उपचुनावों के लिए कांग्रेस के पास आवेदन आने शुरू हो गए हैं. पहले दिन पच्छाद से गंगू राम मुसाफिर और धर्मशला से मनोज कुमार, शुभा करण, पुनीष पाधा ने कांग्रेस कार्यलय पहुंच कर टिकट के लिए आवेदन किया.
दोनों विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार तक कांग्रेस ने आवेदन मांगे हैं. आवेदन आने के बाद इन्हें हाईकमान को भेजा जाएगा जिसके बाद कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.
जानकारी के अनुसार कांग्रेस वीरवार को अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती. बुधवार को शिमला में प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई गई है, बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करने के बाद सहमति बनाई जाएगी. उसी सहमति का एक प्रस्ताव पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा, हाईकमान के हस्ताक्षर के बाद ही गुरुवार को पार्टी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है.