शिमला: रविवार को सीएम जयराम ठाकुर पहली बार अधिकारियों के साथ टाउन हॉल का निरीक्षण करने पहुंचे. इसी बीच सीएम ने टाउन हॉल भवन का निरीक्षण किया और दो फ्लोर में किस तरह से उपयोग किया जाए इस पर अधिकारियों के साथ चर्चा की.
जिला की ऐतिहासिक धरोहर टाउन हॉल के एक फ्लोर में नगर निगम के महापौर, उप-महापौर बैठेंगे और दो फ्लोर में कमर्शियल गतिविधियां चलाई जाएगी. हाईकोर्ट के फैसले के बाद टाउन हॉल में कार्यालय को शिफ्ट करने की तैयारी में नगर निगम जुट गया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि टाउन हॉल में तीन मंजिलें हैं. एक मंजिल में नगर निगम के महापौर और उप महापौर बैठेंगे और साथ ही भवन में नगर निगम का हाउस भी चलेगा. उन्होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर और ऐटिक में कमर्शियल गतिविधियां को चलने से नगर निगम को आय भी होगी. साथ ही बताया कि टाउन हॉल के ऐटिक पर म्यूजियम बनाया जा सकता है, क्योंकि ये भवन माल रोड ओर रिज पर स्तिथ है. ऐस में यहां काफी तादात में पर्यटक आते हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐटिक को जाने का रास्ता काफी तंग है, इसलिए लिफ्ट का प्रबंध किया जाएगा इसके लिए एनजीटी से मंजूरी ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि टाउन हॉल बनकर तैयार हुआ है और इसमें क्या गतिविधियां चलाई जाए ये बैठ कर तय किया जाएगा.
सीएम ने कहा कि निर्माण के दौरान क्वालटी पर सवाल खड़े किए गए थे. जिसके बाद जांच बिठाई गई थी और जो रिपोर्ट आई है उसमें प्रयोग की गई लकड़ी में कमी पाई गई है. जिससे ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई गई है.
बता दें कि टाउन हॉल में नगर निगम का कार्यकाल चल रहा था, लेकिन इसके जीर्णोद्धार के बाद भवन पर पर्यटन विभाग और भाषा विभाग भी अपनी दावेदारी जता रहे थे. जिसके बाद मामला हाईकोर्ट में चला गया था.
फिलहाल कोर्ट ने नगर निगम के महापौर और उप महापौर के बैठने के लिए एक फ्लोर इस भवन को सौंप दिया है, जबकि दो फ्लोर में किस तरह की गतिविधियों को चलाया जाए इस पर सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है.