शिमला: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में होने वाले शीतकालीन सत्र पर संशय बना हुआ है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र को कोरोना की वजह से टालने पर अभी फैसला नहीं हुआ है.
शीतकालीन सत्र पर बोले सीएम
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ज्यादातर विधायकों का कहना है कि शीतकालीन सत्र को फिलहाल कुछ दिन के लिए टाल दिया जाए. उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र न करने की हमारी कोई मंशा नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही सत्र की अधिसूचना भी जारी की है.
सीएम ने यह साफ कर दिया है कि सत्र केवल धर्मशाला में ही होगा. उन्होंने कहा कि सत्र 31 मार्च तक कभी भी हो सकता है. दिसंबर में शीतकालीन सत्र करवाने की बाध्यता नहीं है. ऐसे में चर्चा होने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. शीतकालीन सत्र 7 से 11 दिसंबर तक धर्मशाला में होना प्रस्तावित है.
सर्वदलीय बैठक में नहीं निकला नतीजा
बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शीतकालीन सत्र 31 मार्च तक कभी भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र दिसंबर में शीत कालीन सत्र करवाने की बाध्यता नहीं है. यह बैठक विधानसभा परिसर में हुई. इस बैठक में सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज शामिल हुए, जबकि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस बैठक में अपना पक्ष रखा था.
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग