ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर CM जयराम का बयान, कहा- प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार - हिमाचल में कोरोना मामले

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 8 संदिग्ध मामले सामने आए हैं जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि राज्य व जिला रैपिड प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

cm jairam on corona
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 7:49 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस के 8 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. उन सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट आ गई है और उनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि जिला और प्रदेश की स्थिति पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हेल्पलाइन 104 को भी सक्रिय किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य व जिला रैपिड प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं. वहीं, सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में अलग वॉर्ड की पहचान की गई है.

इसके अलावा शिमला, मंडी और धर्मशाला में भी 50-50 बिस्तरों वाले क्वारनटाइन सुविधा की पहचान की गई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में व्यक्तिगत संरक्षित उपकरण और एन-95 मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को वायरस के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बसों को सेनेटाइज किया जा रहा है और यात्रियों को भी इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है. विदेश से आने वाले सभी लोगों को क्वारनटाइन पीरियड में रखा जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की अपडेट ले रहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों को एहतियात के तौर पर 31 मार्च, 2020 तक बंद किया गया है. मेलों, त्योहारों और खेल-कूद की प्रतियोगताओं के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर सिरमौर प्रशासन अलर्ट, डीसी ने विभागों को जारी किए ये सख्त आदेश

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस के 8 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. उन सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट आ गई है और उनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि जिला और प्रदेश की स्थिति पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हेल्पलाइन 104 को भी सक्रिय किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य व जिला रैपिड प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं. वहीं, सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में अलग वॉर्ड की पहचान की गई है.

इसके अलावा शिमला, मंडी और धर्मशाला में भी 50-50 बिस्तरों वाले क्वारनटाइन सुविधा की पहचान की गई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में व्यक्तिगत संरक्षित उपकरण और एन-95 मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को वायरस के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बसों को सेनेटाइज किया जा रहा है और यात्रियों को भी इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है. विदेश से आने वाले सभी लोगों को क्वारनटाइन पीरियड में रखा जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की अपडेट ले रहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों को एहतियात के तौर पर 31 मार्च, 2020 तक बंद किया गया है. मेलों, त्योहारों और खेल-कूद की प्रतियोगताओं के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर सिरमौर प्रशासन अलर्ट, डीसी ने विभागों को जारी किए ये सख्त आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.