शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बायो टेक्नोलॉजी में पीएचडी काउंसलिंग (Ph.D Counselling for Bio Technology) की तारीख में बदलाव किया गया है. बायो टेक्नोलॉजी में पीएचडी की ऑफलाइन काउंसलिंग अब 3 सितंबर को होगी. इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर बायो टेक्नोलॉजी विभाग पहुंचने के आदेश जारी किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ( Himachal Pradesh University) के बायो टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक सभी अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी अन्य दस्तावेजों की ओरिजनल और फोटोकॉपी साथ लानी होगी.
इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीबीए और बीसीए के की प्रवेश परीक्षा (BBA-BCA Entrance Test) की तिथि भी जारी कर दी गई है. बीबीए और बीसीए के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश परीक्षाएं 25 अगस्त को होंगी. यह परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में होना तय हुई हैं. बीबीए की परीक्षा सुबह 10 बजे जबकि बीसीए की परीक्षा दोपहर 2 बजे होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड साथ लाने के आदेश जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (HPU Website) से डाउनलोड कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जी.एस. नेगी ने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. बिना मास्क अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को उचित दूरी पर ही बिठाकर परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जनता ने दिया ऐसा आशीर्वाद, जनसभा में मंच पर भावुक हो गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर