आज लाहौल घाटी पहुंचेंगे CM जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) आज हेलीकॉप्टर (Helicopter) के माध्यम से लाहौल घाटी पहुंचेंगे. बारिश और बाढ़ के चलते हुए नुकसान का लेंगे जायजा.
लाहौल स्पीति में फंसे पर्यटकों का होगा रेस्क्यू
लाहौल घाटी में आई बाढ़ के चलते 150 से अधिक पर्यटक उदयपुर उपमंडल में विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं. इन सभी पर्यटकों को लाहौल घाटी से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी. महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर मनाली लाया जाएगा.
भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मैदानी एवं मध्यपर्वतीय इलाकों में 30 जुलाई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) रहेगा. तीन अगस्त तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा.
नेशनल हेराल्ड केस में सुनवाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस की आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. उनके खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी ने टैक्स चोरी के आरोप लगाए हैं.
दिल्ली दौरे पर कर्नाटक के सीएम
दिल्ली दौरे पर कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात.
केरल में कोरोना के मामलों में इजाफा, केंद्रीय टीम करेगी दौरा
केरल में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए छह सदस्यों की एक टीम केरल भेजना का फैसला किया है.
शिल्पा शेट्टी की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
शिल्पा शेट्टी की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी ने गलत रिपोर्टिंग और छवि को खराब करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: आज लाहौल घाटी पहुंचेंगे CM जयराम ठाकुर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण